कातिल बाप: दो साल के मासूम बच्चे को पटक-पटककर मार डाला, घर आकर पत्नी से बोला- ये सीढ़ियों से गिर गया
आरोपी पिता को दो दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। रनबीर ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के तीनों बच्चों से नफरत थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए मैं मार डाला।
विस्तार
फरीदाबाद सेक्टर-58 थाना इलाके में दो साल के बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी 36 साल का रनबीर सिंह यूपी के हाथरस का मूल निवासी है। वो यहां सीकरी मोहल्ला रोड पर रहता है। पत्नी की पहली शादी से हुए तीन बच्चों से आरोपी नफरत करता था।
जमीन पर पटक-पटककर मार डाला
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर सीकरी चौकी की पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। सेक्टर-58 थाना में ये एफआईआर 25 जनवरी को दर्ज हुई थी। सौतेले पिता पर दो साल के बेटे को जमीन पर पटक पटक कर हत्या करने का आरोप लगाया गया।
महिला के पहले पति से थे तीन बच्चे
मामले में जांच करते हुए पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी रनबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि नवम्बर 2025 में आरोपी ने एक महिला के साथ शादी की थी। महिला के पहले पति से तीन बच्चे हैं। आरोपी बच्चों से नफरत करता था और इसी के चलते उसने बच्चों को रास्ते हटाने की योजना बनाई।
25 जनवरी को शाम के समय दो साल के बच्चे को घर से बाहर ले गया और किराए के कमरे से कुछ दूरी पर ले जाकर नीचे पटक-पटक कर बच्चे की हत्या कर दी। फिर घर जाकर बता दिया कि बच्चा सीढ़ियों से गिर गया।