{"_id":"697bae58d03c9d63f40deaa7","slug":"the-cyber-fraud-suspect-was-hiding-in-nepal-and-has-been-arrested-by-the-police-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61508-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नेपाल में छुपा था साइबर ठगी का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नेपाल में छुपा था साइबर ठगी का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्चुअल सिम का करता था इस्तेमाल ताकि लोकेशन ना हो ट्रेस
साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने जुटाए अहम सबूत
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के बहाने 49.50 लाख रुपये की ठगी में आरोपी नेपाल में छुपा हुआ था। रोहतक के रहने वाले आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ साइबर क्राइम थाना सेंट्रल व एनआईटी की संयुक्त टीम ने जांच कर अहम सबूत जुटाए और उसे काबू किया।
आरोपी के संबंध में भारतीय दूतावास नेपाल काठमांडू से आवश्यक कार्रवाई के बाद बुधवार 28 जनवरी को उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां से साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-21 इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने 5 जुलाई 2024 को दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके साथ शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 49.50 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने निवेश तो करा लिया लेकिन रिफंड नहीं दिया। साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
आरोपी रोहतक के रहने वाले वीरेंद्र ने अपनी जमानत की एवज में शिकायतकर्ता के साथ समझौते के नाम पर एक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर जमानत ले ली और उसके बाद फरार हो गया। आरोपी का दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी के खिलाफ अहम सबूत जुटाए। इनके आधार पर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की एक टीम नेपाल गई। वहां पर इस टीम ने कई दिनों तक स्मार्ट तकनीकी से कार्य करते हुए आरोपी वीरेंद्र को ढूंढकर काबू किया।
Trending Videos
साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने जुटाए अहम सबूत
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश के बहाने 49.50 लाख रुपये की ठगी में आरोपी नेपाल में छुपा हुआ था। रोहतक के रहने वाले आरोपी वीरेंद्र के खिलाफ साइबर क्राइम थाना सेंट्रल व एनआईटी की संयुक्त टीम ने जांच कर अहम सबूत जुटाए और उसे काबू किया।
आरोपी के संबंध में भारतीय दूतावास नेपाल काठमांडू से आवश्यक कार्रवाई के बाद बुधवार 28 जनवरी को उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां से साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत सेक्टर-21 इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने 5 जुलाई 2024 को दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके साथ शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 49.50 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपियों ने निवेश तो करा लिया लेकिन रिफंड नहीं दिया। साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी रोहतक के रहने वाले वीरेंद्र ने अपनी जमानत की एवज में शिकायतकर्ता के साथ समझौते के नाम पर एक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर जमानत ले ली और उसके बाद फरार हो गया। आरोपी का दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाना एनआईटी की टीम ने आरोपी के खिलाफ अहम सबूत जुटाए। इनके आधार पर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की एक टीम नेपाल गई। वहां पर इस टीम ने कई दिनों तक स्मार्ट तकनीकी से कार्य करते हुए आरोपी वीरेंद्र को ढूंढकर काबू किया।