{"_id":"6963f2e44bd63e118e016b77","slug":"the-minister-reprimanded-the-electricity-officials-in-the-open-court-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60129-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: खुले दरबार में मंत्री ने बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: खुले दरबार में मंत्री ने बिजली अधिकारियों को लगाई फटकार
विज्ञापन
विज्ञापन
फोन न उठाने और शिकायतें लंबित रखने पर जताई नाराजगी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। खुले दरबार के दौरान जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आड़े हाथ लिया। अशोका एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित खुले दरबार में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पहुंचे और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
दरबार में पहुंचे लोगों ने बताया कि बिजली फॉल्ट होने पर कई-कई दिनों तक मरम्मत नहीं की जाती, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों का बाइफरकेशन नहीं किया जा रहा और अधिकारी-कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। इससे लोगों को अपने काम-धंधे छोड़कर बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
शिकायतें सुनते ही मंत्री राजेश नागर ने मौके पर मौजूद बिजली अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा कि जनता की सेवा के लिए आपको जिम्मेदारी दी गई है और उसी से आपकी रोजी-रोटी चलती है। यदि आप अपना काम ईमानदारी से नहीं करेंगे तो सरकार सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनके फोन सुनना सुनिश्चित करें।
खुले दरबार में पल्ला गांव की हरिजन बस्ती के निवासियों ने जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या रखी। लोगों ने बताया कि समय के साथ उनकी बस्ती का स्तर नीचे चला गया है, जिससे सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है। मंत्री नागर ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पल्ला थाने के सामने पानी और सीवर लाइन डालने, मस्जिद पुल की मरम्मत, संतोष नगर, अजय कॉलोनी, सूर्य विहार पार्ट-2 में नालियों की मरम्मत कराने सहित बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत, हरकेश नगर, न्यू तिलपत कॉलोनी, बांके बिहारी कॉलोनी, पोप कॉलोनी, राम सिंह नेताजी कॉलोनी, होराम कॉलोनी और हनुमत कॉलोनी के निवासियों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि खुले दरबार में आने वाले सभी लोग उनके अपने स्वजन हैं। उन्होंने कहा इनके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रहता हूं। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रोजमर्रा के कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर अनुमति लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि आम जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
खुले दरबार में भाजपा के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विक्की भड़ाना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोकेश बैसला, देवेंद्र अग्रवाल, अमित भारद्वाज, प्रेम नंबरदार, अजय प्रताप भड़ाना, करण गोयल सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। खुले दरबार के दौरान जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर ने बिजली निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को आड़े हाथ लिया। अशोका एन्क्लेव स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित खुले दरबार में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पहुंचे और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।
दरबार में पहुंचे लोगों ने बताया कि बिजली फॉल्ट होने पर कई-कई दिनों तक मरम्मत नहीं की जाती, ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों का बाइफरकेशन नहीं किया जा रहा और अधिकारी-कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। इससे लोगों को अपने काम-धंधे छोड़कर बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतें सुनते ही मंत्री राजेश नागर ने मौके पर मौजूद बिजली अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा कि जनता की सेवा के लिए आपको जिम्मेदारी दी गई है और उसी से आपकी रोजी-रोटी चलती है। यदि आप अपना काम ईमानदारी से नहीं करेंगे तो सरकार सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें और उनके फोन सुनना सुनिश्चित करें।
खुले दरबार में पल्ला गांव की हरिजन बस्ती के निवासियों ने जलभराव और सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या रखी। लोगों ने बताया कि समय के साथ उनकी बस्ती का स्तर नीचे चला गया है, जिससे सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस जाता है। मंत्री नागर ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा पल्ला थाने के सामने पानी और सीवर लाइन डालने, मस्जिद पुल की मरम्मत, संतोष नगर, अजय कॉलोनी, सूर्य विहार पार्ट-2 में नालियों की मरम्मत कराने सहित बाबा सूरदास कॉलोनी तिलपत, हरकेश नगर, न्यू तिलपत कॉलोनी, बांके बिहारी कॉलोनी, पोप कॉलोनी, राम सिंह नेताजी कॉलोनी, होराम कॉलोनी और हनुमत कॉलोनी के निवासियों ने भी अपनी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि खुले दरबार में आने वाले सभी लोग उनके अपने स्वजन हैं। उन्होंने कहा इनके सुख-दुख में मैं हमेशा साथ रहता हूं। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि रोजमर्रा के कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो और बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर अनुमति लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि आम जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
खुले दरबार में भाजपा के कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें विक्की भड़ाना, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, लोकेश बैसला, देवेंद्र अग्रवाल, अमित भारद्वाज, प्रेम नंबरदार, अजय प्रताप भड़ाना, करण गोयल सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल रहे।