{"_id":"697badd8b42e8766f20ea7a8","slug":"the-young-mans-body-was-found-hanging-and-an-fir-for-murder-was-registered-a-year-later-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61568-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: फंदे से लटका मिला था युवक का शव, एक साल बाद हत्या की एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: फंदे से लटका मिला था युवक का शव, एक साल बाद हत्या की एफआईआर दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक अवधेश के भाई पप्पू ने अदालत का दरवाजा खटखटाया
खेड़ीपुल थाना में बुधवार 28 जनवरी को दर्ज की गई एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना इलाके के खेड़ी रोड पर बांस बल्ली की दुकान में संदिग्ध हालात में मृत मिले अवधेश की मौत के एक साल बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है। मृतक के भाई पप्पू ने पुलिस के कार्रवाई न करने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अदालत के आदेश पर बुधवार को खेड़ीपुल थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) हत्या और 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में न्यू भारत कॉलोनी के रहने वाले पप्पू नामक युवक के भाई अवधेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 10 जनवरी 2025 को हो गई थी। पप्पू के अनुसार उन्हें ये सूचना 10 जनवरी 2025 की सुबह धर्मवीर की बांस बल्ली की दुकान पर काम करने वाले प्रिंस व रवि ने दी। वे मौके पर पहुंचे अवधेश रस्सी के सहारे फंदे से मृत लटका था। सूचना पुलिस को दी तो खेड़ीपुल थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता पप्पू ने आरोप लगाया कि उसके भाई अवधेश को धरमवीर की दुकान पर दो व्यक्तियों ने फांसी पर लटका दिया। धर्मवीर और अंकित पर ये आरोप लगाया गया।
पुलिस ने इसे आत्महत्या माना और पप्पू की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इसके चलते पप्पू ने जिला अदालत में याचिका दायर की। 13 जनवरी को अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के पुलिस को निर्देश दिए थे। अदालत ने 28 जनवरी तक कंप्लायंस रिपोर्ट जमा करने को कहा था। बुधवार 28 जनवरी को ही खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
Trending Videos
खेड़ीपुल थाना में बुधवार 28 जनवरी को दर्ज की गई एफआईआर
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना इलाके के खेड़ी रोड पर बांस बल्ली की दुकान में संदिग्ध हालात में मृत मिले अवधेश की मौत के एक साल बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है। मृतक के भाई पप्पू ने पुलिस के कार्रवाई न करने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अदालत के आदेश पर बुधवार को खेड़ीपुल थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) हत्या और 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में न्यू भारत कॉलोनी के रहने वाले पप्पू नामक युवक के भाई अवधेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 10 जनवरी 2025 को हो गई थी। पप्पू के अनुसार उन्हें ये सूचना 10 जनवरी 2025 की सुबह धर्मवीर की बांस बल्ली की दुकान पर काम करने वाले प्रिंस व रवि ने दी। वे मौके पर पहुंचे अवधेश रस्सी के सहारे फंदे से मृत लटका था। सूचना पुलिस को दी तो खेड़ीपुल थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता पप्पू ने आरोप लगाया कि उसके भाई अवधेश को धरमवीर की दुकान पर दो व्यक्तियों ने फांसी पर लटका दिया। धर्मवीर और अंकित पर ये आरोप लगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने इसे आत्महत्या माना और पप्पू की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। इसके चलते पप्पू ने जिला अदालत में याचिका दायर की। 13 जनवरी को अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के पुलिस को निर्देश दिए थे। अदालत ने 28 जनवरी तक कंप्लायंस रिपोर्ट जमा करने को कहा था। बुधवार 28 जनवरी को ही खेड़ीपुल थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।