{"_id":"6963f52af753aa3b530b8798","slug":"there-is-no-parking-facility-at-esic-medical-college-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60090-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज में पार्किंग की व्यवस्था नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: ईएसआईसी मेडिकल काॅलेज में पार्किंग की व्यवस्था नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
मराजों और तीमारदारों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वाहन खड़ा करने की जगह न मिलने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल आने वाले लोगों का कहना है कि पार्किंग की अव्यवस्था के चलते उन्हें अपने वाहन इधर-उधर खड़े करने पड़ते हैं, जिस पर सुरक्षाकर्मी आपत्ति जताते हैं। इसको लेकर आए दिन बहस और नोंकझोंक की स्थिति बन जाती है। कई बार मरीजों को इलाज के लिए समय पर अंदर पहुंचने में भी देरी हो जाती है।
दरअसल अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मुकाबले पार्किंग की क्षमता बेहद कम है। इससे न केवल आम लोग परेशान हैं, बल्कि अस्पताल का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।
मेरे पिता को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या है। मैं अक्सर अस्पताल आता रहता हूं। अस्पताल के अंदर बाइक खड़ी करने पर सुरक्षा गार्ड रोक-टोक करने लगता है और बाहर खड़ी करने पर चोरी होने का खतरा रहता है। यहां पार्किंग की समस्या लगातार बनी है।-दिनेश पुनिया, एनआईटी पांच
मेरी पत्नी सात माह की गर्भवती है, जिसकी जांच कराने अस्पताल आता रहता हूं। बाइक खड़ी करने को लेकर मेरी सुरक्षा गार्ड से कई बार बहस हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन को पार्किंग की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।-दीपक, डबुआ
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वाहन खड़ा करने की जगह न मिलने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल आने वाले लोगों का कहना है कि पार्किंग की अव्यवस्था के चलते उन्हें अपने वाहन इधर-उधर खड़े करने पड़ते हैं, जिस पर सुरक्षाकर्मी आपत्ति जताते हैं। इसको लेकर आए दिन बहस और नोंकझोंक की स्थिति बन जाती है। कई बार मरीजों को इलाज के लिए समय पर अंदर पहुंचने में भी देरी हो जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या के मुकाबले पार्किंग की क्षमता बेहद कम है। इससे न केवल आम लोग परेशान हैं, बल्कि अस्पताल का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग की व्यवस्था को जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिल सके।
मेरे पिता को उच्च रक्तचाप और मधुमेह की समस्या है। मैं अक्सर अस्पताल आता रहता हूं। अस्पताल के अंदर बाइक खड़ी करने पर सुरक्षा गार्ड रोक-टोक करने लगता है और बाहर खड़ी करने पर चोरी होने का खतरा रहता है। यहां पार्किंग की समस्या लगातार बनी है।-दिनेश पुनिया, एनआईटी पांच
मेरी पत्नी सात माह की गर्भवती है, जिसकी जांच कराने अस्पताल आता रहता हूं। बाइक खड़ी करने को लेकर मेरी सुरक्षा गार्ड से कई बार बहस हो चुकी है। अस्पताल प्रशासन को पार्किंग की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।-दीपक, डबुआ