{"_id":"6962a73374a143733107d3f9","slug":"three-arrested-for-cheating-by-posing-as-dth-customer-care-employees-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60011-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: डीटीएच कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगी में तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: डीटीएच कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगी में तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने पकड़े आरोपी
आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। डीटीएच कस्टमर केयर कर्मी बनकर 99 हजार रुपये की ठगी में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बिहार पटना के अभिषेक कुमार, सिवान के राहुल कुमार और पानीपत के गौतम सहगल शामिल हैं। अभिषेक और राहुल अब नोएडा में रह रहे थे। इनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक खाताधारक है। इसने अपना बैंक खाता राहुल को दिया। राहुल और अभिषेक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। राहुल ने यह खाता आगे आरोपी गौतम को दिया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अभिषेक के खाते में ठगी की 90 हजार रुपये आए थे। अभिषेक व राहुल बीटेक पास, जबकि गौतम 10वीं पास है। तीनों आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है।
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत धीरज नगर कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में कहा गया कि 23 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता ने डीटीएच कस्टमर केयर पर किसी जानकारी के लिए कॉल की थी। कुछ समय बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डीटीएच कस्टमर केयर कर्मी बताया। शिकायतकर्ता ने टीवी पर सभी चैनल न चलने की समस्या बताई तो आरोपी ने एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही शिकायतकर्ता का मोबाइल हैक हो गया। बाद में उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये कट गए। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। डीटीएच कस्टमर केयर कर्मी बनकर 99 हजार रुपये की ठगी में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बिहार पटना के अभिषेक कुमार, सिवान के राहुल कुमार और पानीपत के गौतम सहगल शामिल हैं। अभिषेक और राहुल अब नोएडा में रह रहे थे। इनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभिषेक खाताधारक है। इसने अपना बैंक खाता राहुल को दिया। राहुल और अभिषेक नोएडा स्थित एक कंपनी में कार्यरत थे। राहुल ने यह खाता आगे आरोपी गौतम को दिया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि अभिषेक के खाते में ठगी की 90 हजार रुपये आए थे। अभिषेक व राहुल बीटेक पास, जबकि गौतम 10वीं पास है। तीनों आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लेकर साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत धीरज नगर कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में कहा गया कि 23 दिसंबर 2025 को शिकायतकर्ता ने डीटीएच कस्टमर केयर पर किसी जानकारी के लिए कॉल की थी। कुछ समय बाद उनके पास एक कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को डीटीएच कस्टमर केयर कर्मी बताया। शिकायतकर्ता ने टीवी पर सभी चैनल न चलने की समस्या बताई तो आरोपी ने एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही शिकायतकर्ता का मोबाइल हैक हो गया। बाद में उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपये कट गए। साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।