{"_id":"6963f33ea3309a8cfa0e6bd4","slug":"today-special-camps-will-be-organised-in-all-villages-to-create-unique-kisan-id-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60084-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: आज सभी गांवों में लगाए जाएंगे यूनिक किसान आईडी बनाने के लिए विशेष शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: आज सभी गांवों में लगाए जाएंगे यूनिक किसान आईडी बनाने के लिए विशेष शिविर
विज्ञापन
विज्ञापन
आईडी के जरिए किसान अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन देख सकेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किए गए एग्री स्टैक पोर्टल के तहत जिले के सभी गांवों में 12 जनवरी को विशेष पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एग्री स्टैक पोर्टल पर प्रत्येक किसान की यूनिक किसान आईडी बनाई जा रही है, जो भविष्य में सभी कृषि योजनाओं और सुविधाओं से जुड़ने के लिए अनिवार्य होगी।
उपायुक्त ने कहा कि 18 दिसंबर 2025 से शुरू किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों को एक डिजिटल मंच से जोड़ना है, ताकि उन्हें भूमि रिकॉर्ड, सब्सिडी, अनुदान, फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। इस आईडी के जरिए किसान अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन देख सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में एग्री स्टैक आईडी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। गांवों में लगाए जा रहे कैंपों में राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात रहेंगे। किसानों को आधार कार्ड की प्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जमीन की फर्द साथ लाकर पंजीकरण कराना होगा।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो किसान एग्री स्टैक पोर्टल पर अपनी आईडी नहीं बनवाएंगे, वे भविष्य में कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर अपनी यूनिक एग्री स्टैक आईडी अवश्य बनवाएं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू किए गए एग्री स्टैक पोर्टल के तहत जिले के सभी गांवों में 12 जनवरी को विशेष पंजीकरण कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि एग्री स्टैक पोर्टल पर प्रत्येक किसान की यूनिक किसान आईडी बनाई जा रही है, जो भविष्य में सभी कृषि योजनाओं और सुविधाओं से जुड़ने के लिए अनिवार्य होगी।
उपायुक्त ने कहा कि 18 दिसंबर 2025 से शुरू किए गए इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों को एक डिजिटल मंच से जोड़ना है, ताकि उन्हें भूमि रिकॉर्ड, सब्सिडी, अनुदान, फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। इस आईडी के जरिए किसान अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन देख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि जिले में एग्री स्टैक आईडी को लेकर किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। गांवों में लगाए जा रहे कैंपों में राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात रहेंगे। किसानों को आधार कार्ड की प्रति, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जमीन की फर्द साथ लाकर पंजीकरण कराना होगा।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जो किसान एग्री स्टैक पोर्टल पर अपनी आईडी नहीं बनवाएंगे, वे भविष्य में कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैंपों में पहुंचकर अपनी यूनिक एग्री स्टैक आईडी अवश्य बनवाएं।