{"_id":"692d80b1bc2dd9c627034c92","slug":"traffic-light-faridabad-news-c-24-1-pal1006-119694-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शहर में पहली बार लगेंगे ट्रैफिक लाइट, जाम से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शहर में पहली बार लगेंगे ट्रैफिक लाइट, जाम से मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में पहली बार ट्रैफिक लाइट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। शुरुआती चरण में बस स्टैंड चौक और अलावलपुर चौक को ट्रैफिक सिग्नल से लैस किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। जिसके कारण अक्सर लंबा जाम लग जाता है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड चौक और अलावलपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट लगा दी गई है लेकिन इससे अभी शुरू नहीं किया गया है।
नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक लाइट व्यवस्था को फिलहाल ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है। ट्रैफिक लाइट लगाने में करीब 7 लाख रुपये का खर्च आएगा। अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए यह प्रयोग जरूरी था। यदि यह ट्रायल सफल रहता है और ट्रैफिक लाइट से यातायात में सुगमता आती है, तो नगर परिषद शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइट लगवाएगी।
कुछ दिनों तक विशेष टीम रहेगी तैनात : स्थानीय लोगों का मानना है कि ट्रैफिक लाइट लगने से जहां वाहन चालकों में अनुशासन बढ़ेगा, वहीं कई जगह होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल–कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तरों में आने–जाने वाले कर्मचारियों को भी जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने के लिए नगर परिषद ने ट्रैफिक पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया है। दोनों विभाग मिलकर ट्रैफिक लाइट के संचालन, समय निर्धारण और निगरानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत के कुछ दिनों तक विशेष टीम मौके पर तैनात रहेगी, ताकि लोगों को नई व्यवस्था को समझने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
नगर परिषद शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रायल बेसिस पर दो चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही है। जल्द ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। – डॉ. यशपाल शर्मा, चेयरपर्सन, नगर परिषद पलवल
Trending Videos
पलवल। शहर के व्यस्ततम चौराहों पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में पहली बार ट्रैफिक लाइट लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। शुरुआती चरण में बस स्टैंड चौक और अलावलपुर चौक को ट्रैफिक सिग्नल से लैस किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। जिसके कारण अक्सर लंबा जाम लग जाता है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड चौक और अलावलपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट लगा दी गई है लेकिन इससे अभी शुरू नहीं किया गया है।
नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार ट्रैफिक लाइट व्यवस्था को फिलहाल ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है। ट्रैफिक लाइट लगाने में करीब 7 लाख रुपये का खर्च आएगा। अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए यह प्रयोग जरूरी था। यदि यह ट्रायल सफल रहता है और ट्रैफिक लाइट से यातायात में सुगमता आती है, तो नगर परिषद शहर के अन्य प्रमुख चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइट लगवाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ दिनों तक विशेष टीम रहेगी तैनात : स्थानीय लोगों का मानना है कि ट्रैफिक लाइट लगने से जहां वाहन चालकों में अनुशासन बढ़ेगा, वहीं कई जगह होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल–कॉलेज जाने वाले छात्रों और दफ्तरों में आने–जाने वाले कर्मचारियों को भी जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। व्यवस्था को सही तरीके से लागू करने के लिए नगर परिषद ने ट्रैफिक पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया है। दोनों विभाग मिलकर ट्रैफिक लाइट के संचालन, समय निर्धारण और निगरानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत के कुछ दिनों तक विशेष टीम मौके पर तैनात रहेगी, ताकि लोगों को नई व्यवस्था को समझने में किसी तरह की दिक्कत न हो।
नगर परिषद शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रायल बेसिस पर दो चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही है। जल्द ही शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जाएगी। – डॉ. यशपाल शर्मा, चेयरपर्सन, नगर परिषद पलवल