{"_id":"697e4656d4773f6bd30fc67e","slug":"work-has-been-stalled-for-months-on-the-pingawan-papra-main-road-faridabad-news-c-25-1-mwt1001-109600-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पिनगवां-पापड़ा मुख्य सड़क पर महीनों से काम ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पिनगवां-पापड़ा मुख्य सड़क पर महीनों से काम ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
-, आधा दर्जन गांवों की आवाजाही बाधित, लोग बेहाल
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां । पिनगवां से पापड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह सड़क क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों को आपस में जोड़ती है और रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीण इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। सड़क के अधूरे निर्माण के कारण न केवल आम लोगों को दिक्कत हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार इस सड़क को नए निर्माण के लिए कुछ महीनों पहले खोदा गया था, लेकिन इसके बाद काम अचानक बंद कर दिया गया। सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और गहरे गड्ढे बने हुए हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं है। ग्रामीण आरिफ़ ख़ान, साजिद, इस्लाम, इमरान, जकरिया, जावेद और इलियास ने बताया कि इस सड़क के खराब होने से रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हो रही है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का मुद्दा उपायुक्त के दरबार में उठाया था। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पिनगवां । पिनगवां से पापड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह सड़क क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों को आपस में जोड़ती है और रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीण इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। सड़क के अधूरे निर्माण के कारण न केवल आम लोगों को दिक्कत हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार इस सड़क को नए निर्माण के लिए कुछ महीनों पहले खोदा गया था, लेकिन इसके बाद काम अचानक बंद कर दिया गया। सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और गहरे गड्ढे बने हुए हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग किसी खतरे से कम नहीं है। ग्रामीण आरिफ़ ख़ान, साजिद, इस्लाम, इमरान, जकरिया, जावेद और इलियास ने बताया कि इस सड़क के खराब होने से रोज़मर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हो रही है। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य वाहन समय पर नहीं पहुंच पाते।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का मुद्दा उपायुक्त के दरबार में उठाया था। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन
