{"_id":"5e2b555f8ebc3e4b285d8858","slug":"fir-registered-after-protesters-manhandled-with-senior-journalist","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहीन बाग में वरिष्ठ पत्रकार से प्रदर्शनकारियों ने की धक्कामुक्की, एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहीन बाग में वरिष्ठ पत्रकार से प्रदर्शनकारियों ने की धक्कामुक्की, एफआईआर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 25 Jan 2020 02:06 AM IST
विज्ञापन
शाहीन बाग में प्रदर्शनकारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन की लाइव कवरेज करने गए एक चैनल के वरिष्ठ पत्रकार व उनके कैमरामैन से मारपीट का मामला सामने आया है। पत्रकार ने इस बाबत स्थानीय थाने में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे वरिष्ठ पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ शाहीन बाग प्रदर्शन की कवरेज करने गए थे। यहां पर किसी बात पर उनकी प्रदर्शनकारियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला बढ़ने के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने उनसे मारपीट कर दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार शाहीन बाग में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने न्यूज नेशन टीवी चैनल के कंसल्टिंग एडिटर दीपक चौरसिया पर कथित तौर पर हमला किया।
पुलिस ने बताया कि चौरसिया (51) ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रदर्शन स्थल पर कुछ लोगों की भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और उनका कैमरा छीन लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहीन बाग थाने में धारा 394 (लूट करने में जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और 34 (समान मंशा) के तहत एक प्राथामिकी दर्ज की गयी।
अपने ट्विटर हैंडल पर चौरसिया ने एक मिनट का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए नजर आए और उनमें से कुछ ने उनके साथ धक्कामुक्की की।
उन लोगों ने चौरसिया को वहां से हटाने का प्रयास किया और उनका माइक भी छीन लिया । वीडियो के अन्य हिस्से में कुछ लोगों को कैमरामैन से कैमरा छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया ।
https://twitter.com/ANI/
इससे पहले शाहीन बाग में दिन-भर अफरा-तफरी का माहौल रहा। नाराज प्रदर्शनकारियों ने इलाके की सभी दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। दोपहर 3 बजे के बाद हालात सामान्य होने के बाद कुछ दुकानें दोबारा खुल गईं। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के बाद मंच से ठेले हटाने की अपील की गई। मंच संचालकों ने कहा कि यह मेला नहीं है, जो यहां ठेले लगाए जा रहे हैं।