Delhi: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, गणतंत्र दिवस से पहले पोस्टर लगवाने का दावा झूठा
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने पन्नू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि रोहिणी और डाबरी इलाके में लगे पोस्टरों की सच्चाई भी सामने आई है।
विस्तार
26 जनवरी से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने की कथित साजिश रचने के आरोप में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पन्नू द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के बाद हुई है। जिसमें उसने दावा किया था कि उसने अपने स्लीपर सेल के माध्यम से दिल्ली के रोहिणी और डाबरी इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए हैं।
स्पेशल सेल ने पन्नू के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 196, 197, 152 और 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। यह कदम दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले किसी भी प्रकार की अशांति को रोकने के लिए उठाया गया है।
पुलिस के अनुसार, पन्नू ने एक वीडियो जारी कर यह दावा किया था कि उसके संगठन के सदस्यों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। हालांकि, स्पेशल सेल द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में रोहिणी और डाबरी इलाकों में ऐसे कोई पोस्टर बरामद नहीं हुए हैं। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि पन्नू की गतिविधियों और उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
Delhi | FIR registered under sections 196, 197, 152, and 61 of the BNS by the Delhi Police Special Cell against Sikh for Justice terrorist Pannuover the threat to create unrest in Delhi before January 26. Pannu had released a social media video claiming that he had put up…
— ANI (@ANI) January 23, 2026
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख खालिस्तानी आतंकी गुरवतपंत सिंह पन्नू ने एक बुधवार को एक वीडियो जारी कर फिर धमकी दी है कि भारत के गणतंत्र दिवस से पहले उसने राजधानी दिल्ली में भारत विरोधी नारे लिखवा दिए हैं।
पुलिस ने पन्नू की धमकी के बाद की जांच
उसने जारी वीडियो में कहा था कि उसके लड़कों ने दिल्ली में दो जगह देश विरोधी नारे लिखे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस की जांच में नारे की बात गलत साबित हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां गणत्रंत्र दिवस को लेकर पहले से ही सतर्क हैं। इस तरह की धमकियों को नजरअंदाज न करते हुए बारीकी से जांच की जा रही है।
बांग्लादेश के रास्ते पाक प्रशिक्षित आतंकी भारत में घुसे
देश के खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट दिए है कि पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित किए गए आतंकी बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुस चुके हैं। हालांकि खुफिया विभाग ने ये नहीं बताया कि ये आतंकी कहां हैं और कितने आतंकी हैं।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाक के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैय्यबा ने बांग्लादेश में अपने आतंकी कैंप खोले हैं। इन कैंप में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अफसर भी जाते हैं। इन कैंप में आतंकियों को आईएसआई की ओर से आतंकी ट्रेनिंग दिलवाई गई है। इन इनपुट्स के बाद दिल्ली पुलिस, पड़ोसी राज्यों की पुलिस व देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बदला मौसम: राजधानी और नोएडा समेत आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी, तेज हवा संग गरज का दौर जारी