{"_id":"69729f21cc055fa0d70815b7","slug":"weather-report-chances-of-rain-hailstorm-and-thunderstorm-in-himachal-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather: आज हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के आसार; दिल्ली में भी बरसात का अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather: आज हिमाचल, जम्मू-कश्मीर में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के आसार; दिल्ली में भी बरसात का अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:35 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 23 जनवरी को अचानक मौसम बदलेगा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश व बिजली गिरने की आशंका है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
demo
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत में सक्रिय एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 23 जनवरी को अचानक मौसम बदलेगा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश व बिजली गिरने की आशंका है, जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और तेज हवाओं के साथ मौसम और अधिक सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है।
Trending Videos
इन दिनों उत्तर भारत, उत्तर-पश्चिम भारत और हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अचानक बदलाव का मुख्य कारण एक नहीं बल्कि कई पश्चिमी विक्षोभ हैं। आईएमडी के ताजा बुलेटिन के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है, जो लगभग 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी वायुमंडल में लगभग 5.8 किमी की ऊंचाई पर एक निम्न दबाव वाला क्षेत्र (ट्रफ) बना हुआ है, जो पश्चिमी हवाओं के साथ जुड़ी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा पूर्वोत्तर ईरान के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जबकि उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर ऊपरी हवा में चक्रवाती प्रसार बना हुआ है। उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम का पूर्वोत्तर भारत के ऊपर बहना भी मौसम को और अधिक अस्थिर बना रहा है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश का अनुमान है, जहां 64.5 से 115.5 मिमी तक वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब में भी आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। हरियाणा में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है, जिससे फसलों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ने की संभावना है।
रोहतांग सहित लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर गिरे फाहे
हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही बृहस्पतिवार को रोहतांग सहित लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। शुक्रवार को कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। अन्य जगह बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। 26 से 28 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहने के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम में बदलाव होगा। पूर्वी राजस्थान में गरज-चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान हो सकता है।
सुबह और रात में कोहरे की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। 24 से 26 जनवरी के बीच राजस्थान में भी कोहरे के हालात बन सकते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।
तापमान में उतार-चढ़ाव जारी...आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है। मध्य भारत में फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं, हालांकि बाद में हल्की ठंड बढ़ सकती है।
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह : समुद्री क्षेत्रों में भी मौसम बिगड़ने के संकेत हैं। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अरब सागर में 45 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के और मजबूत होकर 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
दिल्ली में हो सकती है बारिश
शुक्रवार को एक मजबूत और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर असर डाल रहा है। ऐसे में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली और 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है। बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर 19-21 डिग्री तक पहुंच सकता है। न्यूनतम तापमान भी 6-8 डिग्री के आसपास आ जाएगा। इसके बाद ठंड एक बार फिर लौटेगी और सुबह-रात में ठिठुरन बढ़ेगी।