सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Haryana cuts raw water... water crisis in Delhi

Water Crisis: हरियाणा ने की कच्चे पानी में कटौती... दिल्ली में जल संकट, यहां देखें किन इलाकों में पड़ेगा असर

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 23 Jan 2026 02:17 AM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी में जल संकट की स्थिति बन गई है। विभाग ने 19 जनवरी को पत्र के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड को सूचित किया था कि 20 जनवरी से चार फरवरी तक पैरलल दिल्ली ब्रांच में ब्लाइंड क्लोजर और जल आपूर्ति के डायवर्जन के कारण दिल्ली को मिलने वाला कच्चा पानी प्रभावित रहेगा।

Haryana cuts raw water... water crisis in Delhi
दिल्ली में जल संकट - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने कच्चे पानी की आपूर्ति में कटौती कर दी है। इस कारण राजधानी में जल संकट की स्थिति बन गई है। विभाग ने 19 जनवरी को पत्र के माध्यम से दिल्ली जल बोर्ड को सूचित किया था कि 20 जनवरी से चार फरवरी तक पैरलल दिल्ली ब्रांच में ब्लाइंड क्लोजर और जल आपूर्ति के डायवर्जन के कारण दिल्ली को मिलने वाला कच्चा पानी प्रभावित रहेगा। वहीं वजीराबाद बैराज में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से पहले ही नई दिल्ली समेत करीब 30 प्रतिशत क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है।

Trending Videos


दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर फेज-एक व दो, बवाना, द्वारका और नांगलोई स्थित जल शोधन संयंत्रों से होने वाला जल उत्पादन प्रभावित हुआ है। बोर्ड ने बताया कि स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है, लेकिन जल उपलब्धता सीमित होने के कारण प्रभावित संयंत्रों से जल उत्पादन में कटौती की जा रही है। हालात सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति को युक्तिसंगत किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन क्षेत्रों में पड़ेगा असर
पीतमपुरा, शालीमार बाग, लॉरेंस रोड, सरस्वती विहार, सैनिक विहार, मंगोलपुरी, पीरागढ़ी, बुद्ध विहार, सुल्तानपुरी, अवंतिका, राजा गार्डन, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, हरि नगर, वेस्ट ज़ोन, कीर्ति नगर बीपीएस कमांड एरिया, मयापुरी के कुछ हिस्से, इंद्रलोक, तोड़ापुर, एमईएस क्षेत्र, रोहिणी सेक्टर-23 व 29, किराड़ी, सुल्तानपुर डाबस, कुतुबगढ़, कराला, बवाना क्षेत्र और बवाना बीपीएस के कमांड एरिया, रोहिणी के सेक्टर-7, 11, 17, 18 और 19 (अवंतिका), प्रशांत विहार, मधु विहार, मंगोलपुरी, पश्चिम विहार, मयापुरी, जनकपुरी, तिलक नगर, दिल्ली कैंट, पालम यूजीआर, डियर पार्क यूजीआर, महिपालपुर, सागरपुर, बसंत विहार, सदर बाजार, द्वारका क्षेत्र और आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में पानी की किल्लत रहेगी।

24, 27 और 28 जनवरी को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के सालाना रखरखाव कार्य के कारण राजधानी के कई इलाकों में 24, 27 और 28 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 24 जनवरी को अर्जुन पार्क, इंद्रा पार्क, नंगली सकरावती, प्रेम विहार, निरंजन पार्क, नगली विहार एक्सटेंशन, पार्ट-1,जेमिनी पार्क, घासीपुरा गांव, राणा जी एनक्लेव, दीनपुर गांव, पपरावत गांव, नया बाजार, विजय पार्क, साईं बाबा एन्क्लेव, रोशन मंडी, नाथूराम पार्क, दीपक विहार, अजय पार्क, मकसूदाबाद, लोकेश पार्क और वीरेंद्र मार्केट के आसपास इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 

27 जनवरी को हिरणकूदना, बक्करवाला गांव, टिकरी गांव, मुंडका गांव, नीलवाल गांव, स्वर्ण पार्क, ओखला फेज-1, द्वारका क्षेत्र और 620 एलआईजी हाउस पॉकेट 4 के आसपास इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, 28 जनवरी को किशनगढ़, महरौली, ईएसआई ओखला फेज-1, मोती बाग, मुनिरका गांव और गुलमोहर पार्क के आसपास इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से जरूरत के मुताबिक पानी पहले से जमा करने की अपील की, ताकि निवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed