{"_id":"6966ab68bd799b9800006a2c","slug":"fire-two-killed-in-cardboard-warehouse-fire-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fire: गत्ता गोदाम अग्निकांड में दो की मौत, बाहरी दिल्ली स्थित रानी बाग इलाके के गांव में लगी आग में तीन झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fire: गत्ता गोदाम अग्निकांड में दो की मौत, बाहरी दिल्ली स्थित रानी बाग इलाके के गांव में लगी आग में तीन झुलसे
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
demo
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
बाहरी दिल्ली रानी बाग थाना क्षेत्र स्थित पुराने पीतमपुरा गांव में शनिवार देर रात गत्ते और कार्ड बोर्ड गोदाम में भीषण आग लग गई। इसमें दो लोगों की मौत जबकि तीन लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मृतकों की शिनाख्त गोदाम मालिक बृजेश (26) और साथी सतीश (28) के रूप में हुई है। इस दौरान गोदाम के कमरे में रखे दो एलपीजी सिलिंडर धमाके के साथ फट गए, जिससे आग ने पास के एक अन्य गोदाम और डेरी को भी चपेट में ले लिया। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चला है।
Trending Videos
आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। बाद में गोदाम के कमरे से बुरी तरह जली हुई हालत में दो शव बरामद हुए। पुलिस ने बृजेश और सतीश शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। आग लगने के समय कमरे में मौजूद दिनेश, मिथिलेश और वीरेंद्र भी मामूली रूप से झुलस गए। तीनों को झुलसी हुई हालत में बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेरी में आग लगने की वजह से एक मवेशी की भी जान चली गई। बाकी 10 से 15 गाय और भैंसों को किसी तरह डेरी से निकाला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग पर काबू पाने के बाद क्राइम टीम व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। गोदाम में जिंदा बचे तीनों युवकों ने कमरे में ठंड से बचने के लिए आग या कुछ और जलाने की बात से इंकार किया है। रानी बाग थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
तीनों युवकों ने दीवार तोड़कर बचाई जान
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 1.25 बजे खबर मिली कि विकास निकेतन सोसायटी, पुराने पीतमपुरा गांव में गत्ते के कबाड़ गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में अस्थायी रूप से एक कमरा बना था जिसमें पांच लोग फंसे थे। टीम वहां पहुंची तो झुलसी हालत में दिनेश, मिथिलेश और वीरेंद्र मिले। दिनेश ने बताया कि उसका भाई गत्ते के गोदाम को चला रहा था। सभी नालंदा, बिहार के रहने वाले हैं। दिनेश ने बताया कि अंदर उसका भाई बृजेश और साथी सतीश फंसे हैं। सोेते हुए अचानक दिनेश की आंख खुली तो उसने सभी को उठाया। तब तक आग कमरे में फैल चुकी थी। दिनेश ने साथियों के साथ मिलकर किसी तरह दीवार तोड़ी और बाहर निकले।
अचानक सिलिंडर फटने से फैली आग...
दिनेश ने बताया कि बृजेश के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी है। सतीश के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं। सभी कमाने के लिए दिल्ली आए थे। दिनेश के मुताबिक आग लगने के समय कमरे में दो एलपीजी सिलिंडर रखे हुए थे। आग लगने के दौरान एक-एक कर दोनों सिलिंडर फट गए। आग का बड़ा गोला पास में एक अन्य गोदाम व डेरी पर पहुंचा तो वहां भी आग लग गई। डेरी को खाली करवाया गया। वहां मौजूद पांच ई-रिक्शा, एक बाइक भी आग की चपेट में आ गए। डेरी में एक मवेशी भी जलकर मर गया।
पुराने पीतमपुरा गांव में कई अवैध गोदाम
पीतमपुरा गांव में आग लगने की वजह से स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं। उनका कहना है कि खाली प्लॉटों को उनके मालिकों ने किराए पर दिया हुआ है। यहां पर ज्यादातर लोगों ने यहां पर कबाड़ का गोदाम बनाया हुआ है। लोग यहां कबाड़ इकट्ठा करने के बाद से थोक विक्रेताओं को बेचते हैं। भारी संख्या में गोदाम होने की वजह से हमेशा यहां पर हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इन गोदामों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।
प्लास्टिक दाने की फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नरेला औद्योगिक क्षेत्र के भाेरगढ़ में स्थित प्लास्टिक दाने की फैक्टरी में मंगलवार सुबह आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी में मौजूद लोग तुरंत बाहर निकल गए। आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।
दमकल विभाग के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। वहां तीन मंजिला इमारत के भूतल से आग की लपटें निकल रही थी। जांच में पता चला कि भूतल पर काफी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। इस कारण से आग तेजी फैली और ऊपर की मंजिल में फैल गई।
दमकल अधिकारियों ने आग को मध्यम दर्जे का घोषित कर आठ और दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कुलिंग करने के बाद दमकल कर्मियों ने फैक्टरी में तलाशी अभियान चलाया।
ट्रक में लगी आग
शालीमार बाग इलाके में सोमवार देर रात एक ट्रक में आग लग गई। इस दौरान ट्रक का चालक और हेल्पर जल्द ही ट्रक से नीचे उतर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि शाॅर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।