{"_id":"69673fddeee41b06fe08e1d7","slug":"two-more-arrested-in-the-turkman-gate-violence-case-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Turkman Gate Violence: अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर हिंसा भड़काने के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Turkman Gate Violence: अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर हिंसा भड़काने के आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 14 Jan 2026 12:34 PM IST
विज्ञापन
सार
इस मामले में पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 50 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान हुई है। इनकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक बार-बार नोटिस देने के बाद भी कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जांच में शामिल नहीं हो रहे। पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है।
Delhi Turkman Gate Violence
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
तुर्कमान गेट इलाके के दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान तुर्कमान गेट निवासी मोहम्मद इमरान (34) और सीताराम बाजार निवासी अदनान (28) के रूप में हुई है।
Trending Videos
इस मामले में पुलिस ने अब तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 50 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान हुई है। इनकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक बार-बार नोटिस देने के बाद भी कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जांच में शामिल नहीं हो रहे। पुलिस अब उनकी भी तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि उपद्रव के मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। इसी कड़ी में जांच के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। छानबीन में आरोपियों के खिलाफ हिंसा के सबूत मिले। उसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी तलाश जारी है।