Delhi Suicide Case: छात्र की मौत मामले में प्रिंसिपल समेत चार सस्पेंड, सेंट कोलंबस स्कूल के बाहर प्रदर्शन
दिल्ली में निजी स्कूल के 10वीं के छात्र की आत्महत्या के बाद शिक्षकों पर मानसिक उत्पीड़न पर एफआईआर दर्ज हो गई है। चार स्टाफ (9वीं-10वीं कोऑर्डिनेटर सहित) सस्पेंड हो गए है। गुरुवार को परिजनों और अभिभावकों ने स्कूल के बाहर कैंडल मार्च निकाला।
विस्तार
दिल्ली में एक निजी स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र के आत्महत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। स्कूल में कक्षा 9वीं और 10वीं के कोऑर्डिनेटर समेत 4 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया। स्टूडेंट को सुसाइड के लिए 'उकसाने' के आरोप में मामला दर्ज किया है।
राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कथित तौर पर सुसाइड से एक 16 साल के छात्र की मौत के विरोध में छात्रों और उनके अभिभावकों ने अशोक प्लेस में सेंट कोलंबस स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। एफआईआर के मुताबिक, बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल के कई टीचर्स द्वारा लगातार परेशान किए जाने की वजह से उनका बेटा बहुत ज्यादा मेंटल स्ट्रेस में था।
#WATCH | Delhi: Students and their parents hold a protest outside St Columba's School in Ashok Place over the death of a 16-year-old student, allegedly by suicide, at Rajendra Place Metro Station on November 18.
According to the FIR, the boy’s father alleged that his son was… https://t.co/ptZjFuRvBo pic.twitter.com/IQ3PfjKYF7— ANI (@ANI) November 20, 2025
निजी स्कूल के सामने अभिभावकों ने निकाला कैंडल मार्च
निजी स्कूल के दसवीं के छात्र के मेट्रो स्टेशन से कूद कर आत्महत्या करने के मामले में अभिभावकों का गुस्सा फुट पड़ा। बृहस्पतिवार को छात्र के परिजनों और अन्य बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर तख्तियों के साथ कैंडल मार्च निकाला।
छात्र के पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने शिक्षकों की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या की है। प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने मांग रखी कि जिन शिक्षकों का नाम शौर्य ने सुसाइड नोट में लिखा है। उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। इसके साथ ही स्कूल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो हम सब लोग केंद्रीय शिक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे। अभिभावकों का कहना था कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बच्चों के साथ प्रताड़ना की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बता दें कि छात्र बुधवार को दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से कूद गया था। अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया था।