{"_id":"5beeb0dcbdec22693c104445","slug":"after-the-order-of-allahabad-high-court-gda-officers-started-sealing-the-shops","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया जीडीए, इंदिरापुरम में चल रही कई दुकानों को किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया जीडीए, इंदिरापुरम में चल रही कई दुकानों को किया सील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Riya Kumari
Updated Fri, 16 Nov 2018 05:55 PM IST
विज्ञापन
दुकान सील करते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
सीलबंदी का मामला अब दिल्ली के बाद अब यूपी में भी शुरू हो गया है। राज्य में हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। जिसका असर आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम में देखने को मिला है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद आज व्यापारी उग्र हो गए और जीडीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
Trending Videos
अपार्टमेंट ऑनर असोसिएशन ने इलाहबाद हाईकोर्ट मे याचिका दर्ज की थी जिसके बाद हाईकोर्ट ने फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर असोसिएशन के हक मे फैसला सुनाते हुए जीडीए को इन दुकानो को बंद करवाने के निर्देश देते हुए एसएसपी गाजियाबाद को यहां के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया और कहा कि आवासीय क्षेत्र में कामर्शियल एक्टिविटी मान्य नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोन के प्रवर्तन प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने नोटिस देने के बाद इन्द्रापुरम मे घरों में चल रही 14994 दुकानों को बंद करने के लिए 15 दिन का समय दिया था जिसके बाद जीडीए कर्मचारियो ने कल कार्यवाही करते हुए गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र मे दुकानों को सील करना शुरु कर दिया।
कल की हुई कार्यवाही के बाद इंदिरापुरम शहर के दुकानदार सहमे हुए है आज जीडीए के अधिकारियों के खिलाफ लोगो ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूत्र बताते है कि अगर सीलिंग कि कार्यवाही हुई तो दुकानदार बड़े पैमाने पर इसका विरोध कर सकते है। इससे पहले भी जीडीए ने इन दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया था लेकिन पब्लिक के विरोध के कारण पीछे हटना पड़ा था।