{"_id":"69484f8b0227c74240074018","slug":"after-the-protest-of-the-traders-the-police-and-the-corporation-team-stopped-the-paith-bazaar-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-786431-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस और निगम की टीम ने रोका पैठ बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस और निगम की टीम ने रोका पैठ बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
पैठ बाजार के विरोध में धरना देते व्यापारी। संवाद
विज्ञापन
गाजियाबाद। पुराना गाजियाबाद में गंदे नाले के पास लगने वाले साप्ताहिक बाजार के खिलाफ रविवार को भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि महापौर के आदेश और निगम की टीम के मौजूदगी में पैठ बाजार को नहीं लगने दिया गया। इससे पहले भी रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर पैठ बाजार का विरोध किया था। शनिवार से ही प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने मौके पर नाकाबंदी कर दी थी।
क्षेत्रीय पार्षद राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह से ही नगर निगम के सिटी जोन प्रभारी आरपी सिंह और नगर कोतवाल सचिन कुमार मौके पर मौजूद रहे और साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया गया। व्यापारियों को सुबह ही महापौर सुनीता दयाल ने लखनऊ से फोन कर स्पष्ट कर दिया था कि बाजार को किसी भी हाल में नहीं लगने दिया जाएगा। इसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ अवैध बाजार को रोक दिया। यदि दोपहर के बाद बाजार लगाने की कोशिश की गई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। व्यापारी नेता अरुण मित्तल ने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इस अवैध बाजार का विरोध करना चाहिए क्योंकि अब यह बाजार घरों के बाहर तक लगने लगा है। गंदे नाले क्षेत्र के निवासियों हाजी चमन और इमरान रिजवान ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार की वजह से वे अपने घरों से निकल नहीं पाते और बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धरने में सुभाष छाबड़ा, मनवीर नागर, अनिल सांवरिया, सुरेश महाजन, संजीव लोहारिया, हरि मेहता, धर्मपाल कुकरेजा, दिनेश सिसोदिया, सुभाष बजरंगी, पप्पू लाहोरिया, अनुराग गर्ग, उदयवीर लाडी, आकाश कटियार, प्रवीण शर्मा, संजीव वाल्मीकि सहित चोपला बाजार, दिल्ली गेट, गंज, गुड मंडी, अनाज मंडी, गोल मार्केट, सब्जी मंडी, पुरानी मुसाफिरखाना और नवयुग मार्केट के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
क्षेत्रीय पार्षद राजीव शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह से ही नगर निगम के सिटी जोन प्रभारी आरपी सिंह और नगर कोतवाल सचिन कुमार मौके पर मौजूद रहे और साप्ताहिक बाजार नहीं लगने दिया गया। व्यापारियों को सुबह ही महापौर सुनीता दयाल ने लखनऊ से फोन कर स्पष्ट कर दिया था कि बाजार को किसी भी हाल में नहीं लगने दिया जाएगा। इसके बाद नगर निगम और प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ अवैध बाजार को रोक दिया। यदि दोपहर के बाद बाजार लगाने की कोशिश की गई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। व्यापारी नेता अरुण मित्तल ने कहा कि सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इस अवैध बाजार का विरोध करना चाहिए क्योंकि अब यह बाजार घरों के बाहर तक लगने लगा है। गंदे नाले क्षेत्र के निवासियों हाजी चमन और इमरान रिजवान ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजार की वजह से वे अपने घरों से निकल नहीं पाते और बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। धरने में सुभाष छाबड़ा, मनवीर नागर, अनिल सांवरिया, सुरेश महाजन, संजीव लोहारिया, हरि मेहता, धर्मपाल कुकरेजा, दिनेश सिसोदिया, सुभाष बजरंगी, पप्पू लाहोरिया, अनुराग गर्ग, उदयवीर लाडी, आकाश कटियार, प्रवीण शर्मा, संजीव वाल्मीकि सहित चोपला बाजार, दिल्ली गेट, गंज, गुड मंडी, अनाज मंडी, गोल मार्केट, सब्जी मंडी, पुरानी मुसाफिरखाना और नवयुग मार्केट के सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन