{"_id":"69485251931ef30231011283","slug":"crime-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13536-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: साइबर ठगों ने दो लोगों के खाते से निकाले 5.56 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: साइबर ठगों ने दो लोगों के खाते से निकाले 5.56 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के कौशांबी क्षेत्र के वैशाली सेक्टर सात निवासी जैनेश्वर दयाल का मोबाइल हैक करके साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 1.96 लाख रुपये निकाल लिए। वहीं लिंकरोड क्षेत्र के बृज विहार निवासी चाय विक्रेता राहुल कुमार के खाते से ठग तीन महीने तक उनकी मेहनत की कमाई निकालते रहे और उन्हें पता भी नहीं चला। दोनों ही मामले में पीड़ितों को नवंबर 2025 में ठगी की जानकारी हुई। साइबर सेल की जांच के बाद 20 दिसंबर को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में राहुल कुमार ने बताया कि वह चाय की दुकान संचालित कर अपने परिवार का पालन करते हैं। दुकान से होने वाली आय को बैंक खाते में जमा कर अपना घर बनाने के लिए रुपये जोड़ रहे थे। नवंबर माह में वह बैंक रकम निकालने के लिए गए तब पता चला कि उनके खाते में रुपये ही नहीं हैं। जब जांच हुई तब पता चला कि पिछले तीन महीने से उनके खाते में जमा 3.60 लाख की रकम किसी शादाब नामक युवक के खाते में स्थानांनतरित हुई है। ठगों ने उनकी पूरी कमाई उड़ा ली। इसके बाद उन्होंने आठ दिसंबर को साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की। वहीं दूसरे मामले में जैनेश्वर दयाल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की रात साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बैंक बाद खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। 24 नवंबर को भी खाते से 98 हजार रुपए स्थानांतरित हो गए। बताया कि रुपये कटने से पहले न तो कोई मैसेज उन्हें मिला और न ही कोई ओटीपी आया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि साइबर सेल की टीम दोनों मामलों पर काम कर रही है। जिन खातों में रकम स्थानानंतरित हुई है उनके धारकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
Trending Videos
दर्ज मामले में राहुल कुमार ने बताया कि वह चाय की दुकान संचालित कर अपने परिवार का पालन करते हैं। दुकान से होने वाली आय को बैंक खाते में जमा कर अपना घर बनाने के लिए रुपये जोड़ रहे थे। नवंबर माह में वह बैंक रकम निकालने के लिए गए तब पता चला कि उनके खाते में रुपये ही नहीं हैं। जब जांच हुई तब पता चला कि पिछले तीन महीने से उनके खाते में जमा 3.60 लाख की रकम किसी शादाब नामक युवक के खाते में स्थानांनतरित हुई है। ठगों ने उनकी पूरी कमाई उड़ा ली। इसके बाद उन्होंने आठ दिसंबर को साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की। वहीं दूसरे मामले में जैनेश्वर दयाल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की रात साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। इसके बैंक बाद खाते से 98 हजार रुपये निकाल लिए। 24 नवंबर को भी खाते से 98 हजार रुपए स्थानांतरित हो गए। बताया कि रुपये कटने से पहले न तो कोई मैसेज उन्हें मिला और न ही कोई ओटीपी आया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि साइबर सेल की टीम दोनों मामलों पर काम कर रही है। जिन खातों में रकम स्थानानंतरित हुई है उनके धारकों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन