{"_id":"6948529ec020588ac207894c","slug":"accused-of-embezzling-rs-5-crore-by-signing-a-deal-to-develop-a-residential-building-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13540-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: आवासीय बिल्डिंग विकसित करने का सौदा कर पांच करोड़ हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: आवासीय बिल्डिंग विकसित करने का सौदा कर पांच करोड़ हड़पने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लिंकरोड थानाक्षेत्र के रामपुरी स्थित एजीसी बिल्डकॉन एलएलपी बिल्डर के मालिक अमित चौधरी ने आवासीय बिल्डिंग विकसित करने का सौदा कर उनसे 4.99 करोड़ रुपये हड़पने की शिकायत पुलिस से की है। आरोप कविनगर के प्रतिष्ठा अपार्टमेंट निवासी आनंद सिंह और चंद्र मोहन ठाकुरान पर है। पीड़ित से रुपये लेकर तीसरे पक्ष से सौदा करने और रकम वापस न करने व धमकी देने का आरोप दोनों पर है। 20 दिसंबर को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में अमित चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने मोदीनगर के बड़का आरिफपुर गांव में अपनी 91 बीघा जमीन बताई थी। साथ ही उस भूमि पर आवासीय क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा। फरवरी 2024 में आरोपियों ने उनके कार्यालय पर संपर्क किया। इसके बाद पांच अगस्त 2024 को दोनों पक्षों के बीच विकास अनुबंध भी हो गया। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि संपत्ति में आनंद सिंह की बहन पुष्पा भी हिस्सेदार हैं। जब उन्होंने इस बारे में आरोपियों से बात की तब उन्हें जल्द ही पुष्पा की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने का भरोसा मिला। इसके बाद आरोपियों ने पहले 2.20 करोड़ रुपये उनसे लिए और फिर समझौता तय होने के बाद 2,69,60,000 रुपये ले लिए। आरोप है कि जब जमीन के दाम बढ़े तब आरोपियों ने उन्हें बुलाया और तीसरे पक्ष से भूमि का सौदा होने की बात कहते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया। काफी समय बाद भी जब रुपये नहीं मिले तब उन्होंने आनंद सिंह व चंद्र मोहन ठाकुरान से तकादा किया। आरोप है कि तब 18 नवंबर 2025 को उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। 21 नवंबर को उन्होंने थाने में और 22 नवंबर को कमिश्नर कार्यालय में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उन्होंने कोर्ट का रुख अपनाया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला एंटी फ्रॉड सेल को भेज दिया गया है। रुपयों के लेनदेन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मामले में अमित चौधरी ने बताया कि आरोपियों ने मोदीनगर के बड़का आरिफपुर गांव में अपनी 91 बीघा जमीन बताई थी। साथ ही उस भूमि पर आवासीय क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा। फरवरी 2024 में आरोपियों ने उनके कार्यालय पर संपर्क किया। इसके बाद पांच अगस्त 2024 को दोनों पक्षों के बीच विकास अनुबंध भी हो गया। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि संपत्ति में आनंद सिंह की बहन पुष्पा भी हिस्सेदार हैं। जब उन्होंने इस बारे में आरोपियों से बात की तब उन्हें जल्द ही पुष्पा की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने का भरोसा मिला। इसके बाद आरोपियों ने पहले 2.20 करोड़ रुपये उनसे लिए और फिर समझौता तय होने के बाद 2,69,60,000 रुपये ले लिए। आरोप है कि जब जमीन के दाम बढ़े तब आरोपियों ने उन्हें बुलाया और तीसरे पक्ष से भूमि का सौदा होने की बात कहते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया। काफी समय बाद भी जब रुपये नहीं मिले तब उन्होंने आनंद सिंह व चंद्र मोहन ठाकुरान से तकादा किया। आरोप है कि तब 18 नवंबर 2025 को उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं। 21 नवंबर को उन्होंने थाने में और 22 नवंबर को कमिश्नर कार्यालय में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब उन्होंने कोर्ट का रुख अपनाया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला एंटी फ्रॉड सेल को भेज दिया गया है। रुपयों के लेनदेन से जुड़े साक्ष्यों की जांच की जा रही है। आरोपियों को नोटिस भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन