{"_id":"697e312a9be38657020899a1","slug":"bike-rider-crushed-to-death-by-high-speed-dumper-ghaziabad-news-c-133-1-bul1007-147901-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार डंफर ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार डंफर ने कुचला, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
- शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र हाईवे पर शनिवार को हुआ हादसा
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकारपुर। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया कल्याणपुर निवासी सलीम (30) किसी डेयरी में सेल्समैन का काम करता था। शनिवार सुबह वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शिकारपुर बाईपास पर समनपुर मोड के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे बदरपुर से लदे एक अनियंत्रित डंफर ने उसे टक्कर मार दी।
आमने-सामने की भिड़ंत में सलीम डंफर के टायर के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं। हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख चालक डंफर को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंफर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
-- -- -- -- -
बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंदा हालत गंभीर
ऊंचागांव। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव करोजी निवासी मनवीर कस्बा जहांगीराबाद से घरेलू सामान लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक और साइकिल दोनों गिर गई। बाइक के गिरने से मनीष, पुनीत निवासी बसी थाना नरसेना और साइकिल सवार मनवीर निवासी कारोजी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद में भर्ती कराया, जहां से साइकिल सवार मनवीर और बाइक सवार पुनीत की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
-- -- -- -- --
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल, रिपोर्ट दर्ज
नरौरा। रामघाट क्षेत्र में सिलहारी मोड़ पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामघाट क्षेत्र के गांव सिलहारी निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 17 जनवरी की शाम को वह नरौरा से साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिलहारी मोड़ के पास एक बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उनके दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकारपुर। मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेलिया कल्याणपुर निवासी सलीम (30) किसी डेयरी में सेल्समैन का काम करता था। शनिवार सुबह वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह शिकारपुर बाईपास पर समनपुर मोड के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे बदरपुर से लदे एक अनियंत्रित डंफर ने उसे टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आमने-सामने की भिड़ंत में सलीम डंफर के टायर के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं। हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख चालक डंफर को सड़क पर ही छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंफर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
बाइक सवार ने साइकिल सवार को रौंदा हालत गंभीर
ऊंचागांव। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव करोजी निवासी मनवीर कस्बा जहांगीराबाद से घरेलू सामान लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक और साइकिल दोनों गिर गई। बाइक के गिरने से मनीष, पुनीत निवासी बसी थाना नरसेना और साइकिल सवार मनवीर निवासी कारोजी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीराबाद में भर्ती कराया, जहां से साइकिल सवार मनवीर और बाइक सवार पुनीत की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल, रिपोर्ट दर्ज
नरौरा। रामघाट क्षेत्र में सिलहारी मोड़ पर बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामघाट क्षेत्र के गांव सिलहारी निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 17 जनवरी की शाम को वह नरौरा से साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सिलहारी मोड़ के पास एक बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उनके दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
