दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हादसा: डिवाइडर पार कर बस ने कार को मारी टक्कर, चार लोग घायल, एक महिला गंभीर; Video
टक्कर लगते ही बस और कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर सिकरोड़ा गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और कार में मौजूद घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, घायलों में रचना शर्मा पत्नी अमित शर्मा की हालत नाजुक बताई गई है।
विस्तार
यूपी के मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे पर सिकरोड़ा के सामने रविवार शाम अनियंत्रित हुई प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे के दूसरी तरफ पहुंचकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। घटना में कार सवार परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव सिकरोड़ा के लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक महिला की हालत गम्भीर बताई गई है।
एसीपी लिपी नगायच ने बताया कि विजयनगर गाजियाबाद निवासी सिकंदर पुत्र रोहतास रविवार शाम परिजनों और रिश्तेदारों को एक प्राइवेट बस में बैठाकर बेटी की सगाई करने मेरठ जा रहे थे, बस में 35 लोग सवार थे। शाम करीब सवा सात बजे मसूरी थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्थित रसूलपुर सिकरोड़ा गांव के सामने पहुंचने पर बस के अगले पहिये में कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेसवे के दूसरी तरफ पहुंच गई। हरिद्वार से मेरठ होकर इंद्रापुरम गाजियाबाद आ रही आई-10 कार से बस की भिडंत हो गई। कार में इंद्रापुरम गाजियाबाद निवासी अमितकांत शर्मा 40, उनकी पत्नी रचना शर्मा 35, माता ऊषा शर्मा 65 और बेटा गर्वित शर्मा 7 सवार थे, जो हरिद्वार से घर लौट रहे थे।
टक्कर लगते ही बस और कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर सिकरोड़ा गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े और कार में मौजूद घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, घायलों में रचना शर्मा पत्नी अमित शर्मा की हालत नाजुक बताई गई है, बाकी घायलों की स्थिति सामान्य है।
प्राइवेट बस पर लिखा था उत्तर प्रदेश परिवार जिस बस से हादसा हुआ, वह डग्गामार थी। गुमराह करने के लिए बस पर उत्तर प्रदेश परिवहन के स्थान पर उत्तर प्रदेश परिवार लिखा हुआ था। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, मार्ग अवरूद्ध होने से एक्सप्रेसवे की मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस ने कार व बस को साइड कराकर यातायात सुचारु कराया। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि मसूरी पुलिस ने मौके पर जाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के सम्बंध में शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।