{"_id":"690ba7ac5921743a4c0a49dc","slug":"farmers-begin-indefinite-sit-in-protest-at-toyota-showroom-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-755832-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: टोयोटा शोरूम पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: टोयोटा शोरूम पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
विज्ञापन
उत्तम टोयोटा के शोरूम पर धरना देते किसान। स्रोत किसान
विज्ञापन
गाजियाबाद। खराब कार बेचने का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत के बैनर तले किसानों ने मेरठ रोड स्थित उत्तम टोयोटा के शोरूम पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। देर रात तक किसान धरने पर बैठे रहे। शोरूम के बाहर कढ़ाई चढ़वाकर पकवान बनाया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक खराब कार के बदले नई कार नहीं दी जाएगी, जब धरना से नहीं उठेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान उत्तम टोयोटा के शोरूम पर पहुंचे। किसानों ने शोरूम के प्रबंधकोें पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। किसानों को शोरूम प्रबंधन कमतर आंक रहा है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद भी जब किसानों की बात कोई उच्चाधिकारी सुनने नहीं आया तो उन्हाेेंने नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी।
देहात क्षेत्र से भी किसान शोरूम पर पहुंच गए। किसानों ने शोरूम के बाहर कढ़ाई चढ़वा दी और शाम के खाने का इंतजाम कर दिया। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। प्रबंधन की ओर से पूजा ने किसानों से बात की तो किसानों ने खराब कार को बदलकर दूरी कार लेने पर ही धरना खत्म करने की बात कही। किसान देर रात तक भी इसी बात पर अड़े थे। रात तक ही शोरूम पर अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि बम्हैटा के किसान महेश यादव ने टोयोटा शोरूम से 18 अक्तूबर को 45 लाख की कार की डिलीवरी ली थी। चार दिन बाद ही कार से तेल टपकने लगा। इसकी शिकायत शोरूम प्रबंधन को दी। उन्होंने कार को शोरूम पर लाने को कहा। फिर उनको बताया गया कि कार का इंजन खुलेगा। ऐसे में शोरूम प्रबंधन से नई कार देने का कहा गया है। इतनी कीमत देने के बाद भी इंजन खुली कार चलाने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए शोरूम पर धरना शुरू किया गया। इस मौके पर पवन कुमार लालाराम बापू, ओमपाल सिंह, रामकुमार दुहाई, जयकुमार मलिक आदि किसान मौजूद रहे। इस बारे में शोरूम प्रबंधक पूजा ने बताया कि कार का सर्वे कराया जाएगा। तीन दिन मेें इस समस्या का समाधान कराने को किसानों से कहा गया है।
-
Trending Videos
भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान उत्तम टोयोटा के शोरूम पर पहुंचे। किसानों ने शोरूम के प्रबंधकोें पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। किसानों को शोरूम प्रबंधन कमतर आंक रहा है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद भी जब किसानों की बात कोई उच्चाधिकारी सुनने नहीं आया तो उन्हाेेंने नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
देहात क्षेत्र से भी किसान शोरूम पर पहुंच गए। किसानों ने शोरूम के बाहर कढ़ाई चढ़वा दी और शाम के खाने का इंतजाम कर दिया। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। प्रबंधन की ओर से पूजा ने किसानों से बात की तो किसानों ने खराब कार को बदलकर दूरी कार लेने पर ही धरना खत्म करने की बात कही। किसान देर रात तक भी इसी बात पर अड़े थे। रात तक ही शोरूम पर अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि बम्हैटा के किसान महेश यादव ने टोयोटा शोरूम से 18 अक्तूबर को 45 लाख की कार की डिलीवरी ली थी। चार दिन बाद ही कार से तेल टपकने लगा। इसकी शिकायत शोरूम प्रबंधन को दी। उन्होंने कार को शोरूम पर लाने को कहा। फिर उनको बताया गया कि कार का इंजन खुलेगा। ऐसे में शोरूम प्रबंधन से नई कार देने का कहा गया है। इतनी कीमत देने के बाद भी इंजन खुली कार चलाने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए शोरूम पर धरना शुरू किया गया। इस मौके पर पवन कुमार लालाराम बापू, ओमपाल सिंह, रामकुमार दुहाई, जयकुमार मलिक आदि किसान मौजूद रहे। इस बारे में शोरूम प्रबंधक पूजा ने बताया कि कार का सर्वे कराया जाएगा। तीन दिन मेें इस समस्या का समाधान कराने को किसानों से कहा गया है।
-