सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Farmers begin indefinite sit-in protest at Toyota showroom

Ghaziabad News: टोयोटा शोरूम पर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
Farmers begin indefinite sit-in protest at Toyota showroom
उत्तम टोयोटा के शोरूम पर धरना देते किसान। स्रोत किसान
विज्ञापन
गाजियाबाद। खराब कार बेचने का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत के बैनर तले किसानों ने मेरठ रोड स्थित उत्तम टोयोटा के शोरूम पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। देर रात तक किसान धरने पर बैठे रहे। शोरूम के बाहर कढ़ाई चढ़वाकर पकवान बनाया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक खराब कार के बदले नई कार नहीं दी जाएगी, जब धरना से नहीं उठेंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने।
Trending Videos

भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी की अगुवाई में बड़ी तादाद में किसान उत्तम टोयोटा के शोरूम पर पहुंचे। किसानों ने शोरूम के प्रबंधकोें पर किसानों से अभद्रता करने का आरोप लगाया। किसानों को शोरूम प्रबंधन कमतर आंक रहा है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद भी जब किसानों की बात कोई उच्चाधिकारी सुनने नहीं आया तो उन्हाेेंने नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

देहात क्षेत्र से भी किसान शोरूम पर पहुंच गए। किसानों ने शोरूम के बाहर कढ़ाई चढ़वा दी और शाम के खाने का इंतजाम कर दिया। इसके बाद प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। प्रबंधन की ओर से पूजा ने किसानों से बात की तो किसानों ने खराब कार को बदलकर दूरी कार लेने पर ही धरना खत्म करने की बात कही। किसान देर रात तक भी इसी बात पर अड़े थे। रात तक ही शोरूम पर अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि बम्हैटा के किसान महेश यादव ने टोयोटा शोरूम से 18 अक्तूबर को 45 लाख की कार की डिलीवरी ली थी। चार दिन बाद ही कार से तेल टपकने लगा। इसकी शिकायत शोरूम प्रबंधन को दी। उन्होंने कार को शोरूम पर लाने को कहा। फिर उनको बताया गया कि कार का इंजन खुलेगा। ऐसे में शोरूम प्रबंधन से नई कार देने का कहा गया है। इतनी कीमत देने के बाद भी इंजन खुली कार चलाने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए शोरूम पर धरना शुरू किया गया। इस मौके पर पवन कुमार लालाराम बापू, ओमपाल सिंह, रामकुमार दुहाई, जयकुमार मलिक आदि किसान मौजूद रहे। इस बारे में शोरूम प्रबंधक पूजा ने बताया कि कार का सर्वे कराया जाएगा। तीन दिन मेें इस समस्या का समाधान कराने को किसानों से कहा गया है।
-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed