{"_id":"68658d275079a6875f0304f9","slug":"five-arrested-including-the-mastermind-of-the-bike-theft-gang-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-6972-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बाइक चोरी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बाइक चोरी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड समेत पांच पकड़े
विज्ञापन


साहिबाबाद। टीलामोड़ पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह सरगना समेत पांच सदस्यों को 30 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी तुलसी निकेतन निवासी साजन, शालीमार गार्डन निवासी समीर उर्फ बर्गर, साहिबाबाद का सूरज व बिजनौर निवासी सद्दाम व नदीम हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून की रात टीलामोड़ क्षेत्र में कोयल एनक्लेव के पास एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। आरोपियों से पूछताछ हुई तब पूरा मामला खुलकर सामने आया।
एसीपी ने बताया कि तीनों युवक दोपहिया वाहनों को चुराने वाले गैंग के सदस्य थे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई छह बाइक, पांच स्कूटी और 10 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए।
छानबीन में पता चला कि आरोपी साजन पर चोरी व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ, समीर उर्फ बर्गर पर 12, सूरज पर आठ, सद्दाम पर छह और नदीम पर छह मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
पकड़े गए आरोपी तुलसी निकेतन निवासी साजन, शालीमार गार्डन निवासी समीर उर्फ बर्गर, साहिबाबाद का सूरज व बिजनौर निवासी सद्दाम व नदीम हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 जून की रात टीलामोड़ क्षेत्र में कोयल एनक्लेव के पास एक ही बाइक पर जा रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका गया। आरोपियों से पूछताछ हुई तब पूरा मामला खुलकर सामने आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी ने बताया कि तीनों युवक दोपहिया वाहनों को चुराने वाले गैंग के सदस्य थे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई छह बाइक, पांच स्कूटी और 10 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए।
छानबीन में पता चला कि आरोपी साजन पर चोरी व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ, समीर उर्फ बर्गर पर 12, सूरज पर आठ, सद्दाम पर छह और नदीम पर छह मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।