{"_id":"68658c90429b92b97202f11d","slug":"50-lakhs-looted-from-a-businessman-by-making-him-invest-in-foreign-flower-business-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-6970-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: विदेशी फूलों के व्यापार में निवेश कराकर व्यापारी से 50 लाख हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: विदेशी फूलों के व्यापार में निवेश कराकर व्यापारी से 50 लाख हड़पे
विज्ञापन


इंदिरापुरम। उत्तराखंड के देहरादून स्थित डालानवाला निवासी अंकित गुप्ता से नर्सरी के व्यापार में साझेदारी का अनुबंध कर विदेशी फूलों के आयात में मुनाफे का झांसा देकर दिल्ली के नर्सरी व्यापारी कौशलेंद्र ने 50 लाख रुपये हड़प लिए।
आरोपी की नई दिल्ली के सफदरजंग स्थित अर्जुन नगर में गार्डन ग्लोरी इंडिया नाम से नर्सरी है। आरोपी ने देहरादून निवासी नर्सरी व्यापारी अंकित गुप्ता को अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करते हुए फ्रेंचाइजी दी। इसके बाद 50 लाख रुपये का निवेश करा लिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को न तो व्यापार में मुनाफा मिला और न ही उनकी निवेश की रकम। कमिश्नर के आदेश पर इंदिरापुरम थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दर्ज मुकदमे में अंकित गुप्ता ने बताया कि उनका फार्म हाउस देहरादून के मालदेवता में स्थित है। आरोपी कौशलेंद्र ने व्यापारिक साझेदारी के लिए उनसे संपर्क किया था। दो जनवरी 2023 को वह उनके फार्म हाउस का दौरा करने भी पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की बात कही। साथ ही पूर्वी एशियाई देशों से फूल मंगाकर उनके फार्म हाउस में रख वर्ष 2023 में उत्तराखंड में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। वहीं, राज्य सरकार के अन्य कार्यक्रमों में भी फूल सप्लाई कर व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर प्रत्येक माह 10-15 प्रतिशत मुनाफे की बात कही।
आधिकारिक अनुबंध के बाद आरोपी ने उनसे फ्रेंचाइजी के नाम पर एक लाख रुपये फीस जमा कराई। इसके अलावा 50 हजार रुपये निवेश करवाए। आरोप है कि इसके बाद से आरोपी ने उन्हें न तो कोई मुनाफा दिया और न ही असल रकम वापस की। यहां तक कि उनसे छिपकर राज्य सरकार के कार्यक्रमों में सुविधाएं देकर आर्थिक लाभ भी कमाया। साथ ही अनुबंध की शर्तों का भी उल्लंघन किया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की एक नर्सरी अभयखंड एक में स्थित होने की बात सामने आई है। यहां से ही व्यापार के लिए पौधे और फूल सप्लाई होने थे। इसलिए मामला इंदिरापुरम थाने में दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
आरोपी की नई दिल्ली के सफदरजंग स्थित अर्जुन नगर में गार्डन ग्लोरी इंडिया नाम से नर्सरी है। आरोपी ने देहरादून निवासी नर्सरी व्यापारी अंकित गुप्ता को अपना डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करते हुए फ्रेंचाइजी दी। इसके बाद 50 लाख रुपये का निवेश करा लिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित को न तो व्यापार में मुनाफा मिला और न ही उनकी निवेश की रकम। कमिश्नर के आदेश पर इंदिरापुरम थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्ज मुकदमे में अंकित गुप्ता ने बताया कि उनका फार्म हाउस देहरादून के मालदेवता में स्थित है। आरोपी कौशलेंद्र ने व्यापारिक साझेदारी के लिए उनसे संपर्क किया था। दो जनवरी 2023 को वह उनके फार्म हाउस का दौरा करने भी पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने उन्हें डिस्ट्रीब्यूटर बनाने की बात कही। साथ ही पूर्वी एशियाई देशों से फूल मंगाकर उनके फार्म हाउस में रख वर्ष 2023 में उत्तराखंड में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। वहीं, राज्य सरकार के अन्य कार्यक्रमों में भी फूल सप्लाई कर व्यापार बढ़ाने का झांसा देकर प्रत्येक माह 10-15 प्रतिशत मुनाफे की बात कही।
आधिकारिक अनुबंध के बाद आरोपी ने उनसे फ्रेंचाइजी के नाम पर एक लाख रुपये फीस जमा कराई। इसके अलावा 50 हजार रुपये निवेश करवाए। आरोप है कि इसके बाद से आरोपी ने उन्हें न तो कोई मुनाफा दिया और न ही असल रकम वापस की। यहां तक कि उनसे छिपकर राज्य सरकार के कार्यक्रमों में सुविधाएं देकर आर्थिक लाभ भी कमाया। साथ ही अनुबंध की शर्तों का भी उल्लंघन किया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की एक नर्सरी अभयखंड एक में स्थित होने की बात सामने आई है। यहां से ही व्यापार के लिए पौधे और फूल सप्लाई होने थे। इसलिए मामला इंदिरापुरम थाने में दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।