{"_id":"616b26e0d6ac9c16ff3e0644","slug":"ghaziabad-news-ghaziabad-news-gbd227831974","type":"story","status":"publish","title_hn":"कई केंद्रों पर खत्म हुई वैक्सीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कई केंद्रों पर खत्म हुई वैक्सीन
विज्ञापन

संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में वैक्सीन खत्म होने के बाद लगाया गया बोर्

कई केंद्रों पर खत्म हुई वैक्सीन
गाजियाबाद। शनिवार को कई केंद्रों पर वैक्सीन समाप्त होने से स्लॉट बुक कराकर पहुंचे लोगों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ा। विभाग ने 63 केंद्रों पर 12 हजार लोगों का टीकाकरण किया। 12 बजे बजते ही कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया।
संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में 12 बजे 276 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद केंद्र बंद कर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया। स्लॉट बुकिंग वाले लोग चार बजे तक केंद्र पर पहुंचते रहे। शनिवार को नियमित टीकाकरण के कारण सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाता है। घंटाघर रामलीला मैदान में शाम तक 443, मकनपुर 453, सीएचसी मुरादनगर में 156, सीएचसी मोदीनगर में 492, डीपीएस मेरठ रोड 176, जिला महिला अस्पताल में 210 लोगों का टीकाकरण किया गया।
सोमवार को 69 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
सोमवार को 69 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। अभी तक 30.45 लाख डोज लगाया जा चुका है। इनमें से 21.26 लाख को पहला और 9.08 लाख को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। विभाग को शासन से नया लक्ष्य 33 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य मिला है।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. जीपी मथूरिया ने बताया कि महाभियान की तैयारी की जा रही है। विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है। किसी भी केंद्र पर वैक्सीन समाप्त होने की कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी केंद्र पर वैक्सीन समाप्त हो गई थी तो केंद्र प्रभारी को दोबारा वैक्सीन ले जाना चाहिए था।
विज्ञापन
Trending Videos
गाजियाबाद। शनिवार को कई केंद्रों पर वैक्सीन समाप्त होने से स्लॉट बुक कराकर पहुंचे लोगों को बिना टीकाकरण के ही वापस लौटना पड़ा। विभाग ने 63 केंद्रों पर 12 हजार लोगों का टीकाकरण किया। 12 बजे बजते ही कई केंद्रों पर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया।
संजयनगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में 12 बजे 276 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद केंद्र बंद कर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस चस्पा कर दिया। स्लॉट बुकिंग वाले लोग चार बजे तक केंद्र पर पहुंचते रहे। शनिवार को नियमित टीकाकरण के कारण सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाता है। घंटाघर रामलीला मैदान में शाम तक 443, मकनपुर 453, सीएचसी मुरादनगर में 156, सीएचसी मोदीनगर में 492, डीपीएस मेरठ रोड 176, जिला महिला अस्पताल में 210 लोगों का टीकाकरण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को 69 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
सोमवार को 69 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने माइक्रोप्लान तैयार कर लिया है। अभी तक 30.45 लाख डोज लगाया जा चुका है। इनमें से 21.26 लाख को पहला और 9.08 लाख को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। विभाग को शासन से नया लक्ष्य 33 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य मिला है।
टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. जीपी मथूरिया ने बताया कि महाभियान की तैयारी की जा रही है। विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है। किसी भी केंद्र पर वैक्सीन समाप्त होने की कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी केंद्र पर वैक्सीन समाप्त हो गई थी तो केंद्र प्रभारी को दोबारा वैक्सीन ले जाना चाहिए था।