{"_id":"62f7f9ad43fc0620614eb842","slug":"ghaziabad-shahibabad-news-gbd2429933151","type":"story","status":"publish","title_hn":"Route Diversion : दिल्ली जाने से पहले समझ लें रूट प्लान, आज रात 2 बजे से डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Route Diversion : दिल्ली जाने से पहले समझ लें रूट प्लान, आज रात 2 बजे से डायवर्जन
अमर उजाला नेटवर्क, साहिबाबाद
Published by: गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Sun, 14 Aug 2022 04:45 AM IST
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आज रात 2 बजे से बस, ट्रक व छोटे कॉमर्शियल वाहन बॉर्डर पार कर दिल्ली नहीं जा पाएंगे। इसके लिए यातायात पुलिस ने जनपद में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। प्लान सोमवार दोपहर कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगा। ऐसे में यदि आप दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले रूट जरूर समझ लें।
यूपी गेट बॉर्डर, कौशांबी-आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर और भोपुरा होते हुए तुलसी निकेतन बॉर्डर से भारी वाहनों की दिल्ली में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। ऐसे में इन वाहनों को लोनी होते हुए दिल्ली की तरफ रवाना किया जाएगा। वहीं, पेरिफेरल एक्सप्रेसवेसे दिल्ली जाने वाले सभी वाहन दुहाई से होकर राजनगर एक्सटेंशन आएंगे और यहां से रोटरी गोल चक्कर पार कर नागद्वार होते हुए लोनी की तरफ जा सकेंगे।
इसी तरह जो लोग लालकुआं से दिल्ली जाएंगे, उन्हें मोहननगर से दिल्ली वजीराबाद रोड होते हुए लोनी भेजा जाएगा। यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मेरठ से आने वाले वाहनों को राजनगर एक्सटेंशन की तरफ डायवर्ट किया गया है उन्हें भी रोटरी गोल चक्कर से करहेड़ा-नागद्वार वाया लोनी की तरफ ही भेजा जाएगा। उधर, यूपी गेट से कोई भी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा। उन सभी को मोहन नगर से डायवर्ट कर हिंडन एयरफोर्स के बाद भोपुरा होते हुए लोनी में निकाला जाएगा। यातायात पुलिस ने किसी भी प्रकार की दिक्कत के लिए 9643322904 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
छह थाना क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी
पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर थाना-चौकी के पुलिस कर्मियों को विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। लैपर्ड, पीसीआर, पीआरवी, चीता, मोबाइल बाइक लगातार स्टेशन, मेट्रो पार्किंग और मॉल्स समेत सार्वजनिक स्थलों पर गश्त करती रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चेकिंग कर रहे हैं। छह थाना क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। पुलिस टीमें सिविल ड्रेस में भी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं।
रात 10 बजे से यहां से नहीं जा सकेंगे वाहन
यूपी गेट, आनंद विहार, सीमापुरी बॉर्डर, तुलसी निकेतन, भोपुरा की ओर से भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ये वाहन लोनी से होते हुए जा सकेंगे
पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन दुहाई पेरिफेरल से नीचे उतरकर एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार से लोनी होते हुए जाएंगे
विज्ञापन
बुलंदशहर लालकुआं की तरफ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दुहाई पेरिफेरल से नीचे उतरकर एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार से लोनी होते हुए जाएंगे
मेरठ की ओर से आने वाले वाहन एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार से लोनी होते हुए जाएंगे
यूपी गेट से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन यूपी गेट से मोहननगर की ओर डायवर्ट कर मोहननगर से बीकानेर, गोलचक्कर, भोपुरा, लोनी होते हुए दिल्ली जाएंगे
गाजियाबाद-दिल्ली ट्रेन निरस्त, 14 का रूट और समय बदलेगा
15 अगस्त को गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसके अलावा लंबी दूरी की 14 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोक दिया जाएगा।
यह ट्रेन देर से चलेंगी
दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस सुबह सात बजे के बजाय 8:30 बजे चलेगी। दिल्ली जंक्शन-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस सुबह 7:35 बजे की जगह 8:40 बजे चलेगी।
ये रहेंगी डायवर्ट
आजमगढ़ -दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस
देहरादून - दिल्ली जंक्शन मंसूरी एक्सप्रेस
दनकौर- शकूरबस्ती स्पेशल और साहिबाबाद-तिलक ब्रिज
दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल
नई दिल्ली -तिलक ब्रिज - साहिबाबाद से आवागमन होगा
ये ट्रेन मार्ग में रुकेंगी
जयनगर : अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस गाजियाबाद जंक्शन पर रुककर चलेगी
बुलंदशहर : तिलक ब्रिज स्पेशल शाहदरा जंक्शन पर रुकेगी
शामली : ल्ली जंक्शन स्पेशल दिल्ली शाहदरा जंक्शन
सहारनपुर : दिल्ली जंक्शन स्पेशल साहिबाबाद
जम्मूतवी-संभलपुर एक्सप्रेस व लालगढ़: डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जंक्शन पर समारोह के दौरान रोक कर चलाई जाएगी
इनके स्टेशन बदलेंगे
दिल्ली जंक्शन : अलीगढ़ स्पेशल गाजियाबाद से चलेगी
दिल्ली जंक्शन : सहारनपुर डीएमयू व सहारनपुर - दिल्ली जंक्शन स्पेशल शामली से सहारनपुर के बीच रद रहेंगी। दोनों ट्रेन दिल्ली-शामली के बीच चलेंगी
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।