{"_id":"68ed5496d88c49d06008ef25","slug":"income-tax-raid-on-meat-traders-flat-and-factory-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-741036-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: मीट कारोबारी के फ्लैट और फैक्टरी में आयकर का छापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: मीट कारोबारी के फ्लैट और फैक्टरी में आयकर का छापा
विज्ञापन

मसूरी में इसी फैक्ट्री पर लगा आयकर विभाग का छापा। संवाद
विज्ञापन
गाजियाबाद। आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को गाजियाबाद और डासना समेत प्रदेश के कई शहरों में मीट कारोबारियों के फ्लैट और फैक्टरियों पर छापा मारा। सोमवार की सुबह करीब छह बजे मेरठ मंडल के कई अधिकारी पुलिस बल के साथ एनएच नौ स्थित पांडव नगर के स्कारडी ग्रीन सोसाइटी में कारोबारी के फ्लैट में जांच के लिए पहुंचे। इस दौरान सोसायटी पूरी सोसायटी छावनी में बदल गई। साथ ही डासना स्थित फैैक्टरी पर जांच को भी आयकर विभाग की टीम गई। आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान टीम के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मीट कारोबारी स्कारडी ग्रीन सोसाइटी के 12वें फ्लोर के एक फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह मेरठ से आई आयकर विभाग की टीम और पुलिस बल सोसाइटी के अंदर 1डी टावर स्थित मीट कारोबारी के फ्लैट में जांच को पहुंची। टीम में आयकर विभाग के लगभग 12 अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। टीम के गेट नंबर दो से इंट्री के साथ ही सोसायटी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हर कोई मामले की जानकारी लेने को उत्सुक था लेकिन टीम बिना किसी से बात किए जांच के लिए फ्लैट में चली गई। फ्लैट के अंदर जाते ही आयकर विभाग की टीम ने लोगों को एक तरफ बैठा दिया और उनके फोनों को अपने कब्जे में जांच के लिए ले लिया। इस दौरान टीम के साथ मौके पर पहुंचे पीएसी के जवानों ने सोसायटी के रहने वालों को गेट संख्या दो के बजाय अब एक से ही आने-जाने के लिए कह दिया। इस दौरान फ्लैट के अंदर अधिकारी कारोबारी के खातों की जांच के साथ ही लेनदेन की अन्य जानकारी जुटाने में लगे रहे।
जब्त किए दस्तावेज, कैश मिलने की आशंका
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में दस्तावेजों को जब्त करने के साथ ही बैंक खातों में ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी ली। घर के अंदर से काफी नकदी मिलने की सूचना भी दिनभर सोसायटी में चलती रही। साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
मसूरी में फैक्टरी में भी मारा छापा
आयकर विभाग की एक टीम मसूरी स्थित हापुड़ के मीट कारोबारी की फैक्टरी में पहुंची। जहां उन्होंने कटान से लेकर लेनदेन के दस्तावेजों की जांच की है। आयकर विभाग को यहां अनुमति से अधिक पशुओं का कटान होने की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार मीट कारोबारी स्कारडी ग्रीन सोसाइटी के 12वें फ्लोर के एक फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह मेरठ से आई आयकर विभाग की टीम और पुलिस बल सोसाइटी के अंदर 1डी टावर स्थित मीट कारोबारी के फ्लैट में जांच को पहुंची। टीम में आयकर विभाग के लगभग 12 अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। टीम के गेट नंबर दो से इंट्री के साथ ही सोसायटी में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। हर कोई मामले की जानकारी लेने को उत्सुक था लेकिन टीम बिना किसी से बात किए जांच के लिए फ्लैट में चली गई। फ्लैट के अंदर जाते ही आयकर विभाग की टीम ने लोगों को एक तरफ बैठा दिया और उनके फोनों को अपने कब्जे में जांच के लिए ले लिया। इस दौरान टीम के साथ मौके पर पहुंचे पीएसी के जवानों ने सोसायटी के रहने वालों को गेट संख्या दो के बजाय अब एक से ही आने-जाने के लिए कह दिया। इस दौरान फ्लैट के अंदर अधिकारी कारोबारी के खातों की जांच के साथ ही लेनदेन की अन्य जानकारी जुटाने में लगे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब्त किए दस्तावेज, कैश मिलने की आशंका
सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में दस्तावेजों को जब्त करने के साथ ही बैंक खातों में ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी ली। घर के अंदर से काफी नकदी मिलने की सूचना भी दिनभर सोसायटी में चलती रही। साथ ही कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
मसूरी में फैक्टरी में भी मारा छापा
आयकर विभाग की एक टीम मसूरी स्थित हापुड़ के मीट कारोबारी की फैक्टरी में पहुंची। जहां उन्होंने कटान से लेकर लेनदेन के दस्तावेजों की जांच की है। आयकर विभाग को यहां अनुमति से अधिक पशुओं का कटान होने की सूचना मिली है।