{"_id":"6928837d1cdad27d6a070619","slug":"monad-university-ghaziabad-news-c-135-1-hpr1001-133407-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: फर्जी अंकपत्र मामले में आज बयान दर्ज करेगी समिति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: फर्जी अंकपत्र मामले में आज बयान दर्ज करेगी समिति
संवाद न्यूज एजेंसी, गाजियाबाद
Updated Thu, 27 Nov 2025 10:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिलखुवा । मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी अंकपत्र और डिग्री तैयार करने के प्रकरण की जांच के लिए शासन द्वारा बनाई गई समिति शुक्रवार को विश्वविद्यालय पहुंचकर बयान दर्ज करेगी। इसके लिए इस प्रकरण से जुड़ा कोई भी व्यक्ति समिति के समक्ष बयान दर्ज करा सकता है।
उच्च शिक्षा अनुभाग एक, उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है। समिति का उद्देश्य मोनाड विश्वविद्यालय से जुड़े फर्जी डिग्री प्रकरण की तह तक पहुंचना और पीड़ितों के बयान दर्ज कर पूरे प्रकरण को स्पष्ट करना है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति शुक्रवार को सुबह 10 बजे कुलपति कार्यालय, मोनाड विश्वविद्यालय में मौजूद रहेगी। कोई भी व्यक्ति जिसे विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी अंकपत्र या डिग्री दिए जाने से संबंधित कोई जानकारी, शिकायत या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, वह निर्धारित समय पर पहुंचकर अपना बयान दे सकता है। जांच को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकरण से जुड़े तथ्य ज्ञात हों, तो वह समिति के सामने आकर पारदर्शिता के लिए सहयोग करे, ताकि पूरे प्रकरण को निष्पक्ष रूप से सामने लाया जा सके।
Trending Videos
उच्च शिक्षा अनुभाग एक, उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में यह समिति गठित की गई है। समिति का उद्देश्य मोनाड विश्वविद्यालय से जुड़े फर्जी डिग्री प्रकरण की तह तक पहुंचना और पीड़ितों के बयान दर्ज कर पूरे प्रकरण को स्पष्ट करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समिति शुक्रवार को सुबह 10 बजे कुलपति कार्यालय, मोनाड विश्वविद्यालय में मौजूद रहेगी। कोई भी व्यक्ति जिसे विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी अंकपत्र या डिग्री दिए जाने से संबंधित कोई जानकारी, शिकायत या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो, वह निर्धारित समय पर पहुंचकर अपना बयान दे सकता है। जांच को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी इस प्रकरण से जुड़े तथ्य ज्ञात हों, तो वह समिति के सामने आकर पारदर्शिता के लिए सहयोग करे, ताकि पूरे प्रकरण को निष्पक्ष रूप से सामने लाया जा सके।