{"_id":"68f601cd8c802da702090417","slug":"police-arrested-two-liquor-smugglers-from-rajnagar-extension-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में शराब तस्करी का पर्दाफाश: घर में करते थे तैयार, सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में शराब तस्करी का पर्दाफाश: घर में करते थे तैयार, सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
गाजियाबाद में स्मार्टसिटी और नंदग्राम पुलिस ने राजनगर एक्सटेंशन से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास चंडीगढ़ मार्का पांच पेटी शराब, खाली टेट्रा पैक, बारकोड लेबल बरामद किया गया है। 11 मुकदमे दर्ज हैं।

दो सप्लायर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घर में शराब बनाकर दिल्ली-एनसीआर के साथ अन्य जगहों पर सप्लाई करने वाले दो तस्करों को स्वाट टीम और नंदग्राम पुलिस ने रविवार देर रात को राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से गिरफ्तार किया। उनके पास से कार में चंडीगढ़ मार्का 1.2 लाख रुपये कीमत की 5 पेटी शराब के साथ, खाली टेट्रा पैक, बारकोड लेबल और अन्य सामान बरामद किया गया है।

Trending Videos
एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान नारखी फिरोजाबाद के रहने वाले दिलीप उर्फ छोटू और तलायत हरियाणा के रहने वाले रामनिवास को गिरफ्तार किया गया है। दिलीप हाल में छलेरा गौतमबुद्ध नगर और रामनिवास राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में सामने आया कि दिलीप गिरोह का सरगना है। वह गोविंदपुरम के रहने वाले परमार के घर पर शराब तैयार कर उसे टेट्रा पैक में सप्लाई करते हैं। वह यहां से बचा सामान लेकर कासगंज जा रहे थे। जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ा। दिलीप पूर्व में मिलावटी शराब के मामले में जेल जा चुका है। उस पर अलग-अलग थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।