{"_id":"68f520adc7f8ee1d65048adc","slug":"5520-lakh-defrauded-in-the-name-of-investment-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-744741-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: निवेश के नाम पर 55.20 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: निवेश के नाम पर 55.20 लाख की ठगी
विज्ञापन

विज्ञापन
गाजियाबाद। शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर इंदिरापुरम वैशाली के नितेंद्र कुमार जैन को शातिराें ने 55.20 लाख रुपये की चपत लगा दी। इस मामले में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी।
नितेंद्र कुमार जैन ने बताया कि 21 जुलाई को उनके पास व्हाटसएप पर एक मैसेज आया था। लिंक खोलने पर उसमें निवेश की बात लिखी थी। वह आगे बढ़े तो ठगों ने उनको एक ग्रुप में जोड़ दिया।
ग्रुप में कुछ लोग निवेश के बारे में बता रहे थे। कई लोगों ने दावा किया कि उनको बड़ा फायदा हुआ है। इसके बाद उनकी भी रूचि बढ़ गई। उन्होंने दिए गए खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए। फिर उन्होंने 30 से अधिक बार में 55.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जो एप उनको डाउनलोड कराया गया था, उसमें पैसा बढ़ा हुआ दिख रहा था। लेकिन चाहने पर भी वह पैसा नहीं निकाल पा रहे थे। इसके बाद उनको शक हो गया। उन्होंने संपर्क कर पैसा निकालने को कहा तो ठगों ने टैक्स के नाम पर उनसे और पैसे की मांग की। जब उनको लगा कि और पैसा नहीं मिलेगा तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्होेंने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस बारे में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसको फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू करा दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Trending Videos
नितेंद्र कुमार जैन ने बताया कि 21 जुलाई को उनके पास व्हाटसएप पर एक मैसेज आया था। लिंक खोलने पर उसमें निवेश की बात लिखी थी। वह आगे बढ़े तो ठगों ने उनको एक ग्रुप में जोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रुप में कुछ लोग निवेश के बारे में बता रहे थे। कई लोगों ने दावा किया कि उनको बड़ा फायदा हुआ है। इसके बाद उनकी भी रूचि बढ़ गई। उन्होंने दिए गए खाते में 10 हजार रुपये भेज दिए। फिर उन्होंने 30 से अधिक बार में 55.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जो एप उनको डाउनलोड कराया गया था, उसमें पैसा बढ़ा हुआ दिख रहा था। लेकिन चाहने पर भी वह पैसा नहीं निकाल पा रहे थे। इसके बाद उनको शक हो गया। उन्होंने संपर्क कर पैसा निकालने को कहा तो ठगों ने टैक्स के नाम पर उनसे और पैसे की मांग की। जब उनको लगा कि और पैसा नहीं मिलेगा तो ठगों ने उनसे संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्होेंने मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस बारे में एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उसको फ्रीज कराने की कार्रवाई शुरू करा दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।