{"_id":"68fdf99c98bd20e3290bd5e2","slug":"president-draupadi-murmu-addresses-people-at-inauguration-of-yashoda-medicity-in-ghaziabad-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन पर राष्ट्रपति बोलीं- स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन पर राष्ट्रपति बोलीं- स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Sun, 26 Oct 2025 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन पर कहा कि हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने स्वदेशी संस्थाओं और अनुसंधान को बढ़ावा देने की बात कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- फोटो : एक्स@rashtrapatibhvn
विज्ञापन
विस्तार
साहिबाबाद में इंदिरापुरम स्थित यशोदा मेडिसिटी के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं। उन्होंने सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार बताया और स्वदेशी संस्थाओं व चिकित्सकीय अनुसंधान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोबोटिक सर्जरी और स्वास्थ्य सुधारों की सराहना की।
चिकित्सकीय अनुसंधान को अभी और आगे ले जाने की जरूरत है। देश में सिकल सेल एनीमिया (रक्त विकार) की बीमारी पर भी काम किए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम में शामिल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दक्षिण एशिया में रोबोटिक सर्जरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस समय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हो रहा है। पहले गरीब इलाज के लिए परेशान होते थे। अब सभी को दरवाजे पर इलाज मिल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हर गरीब को वर्ष में पांच लाख रुपये का इलाज मुफ्त में मिल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। अब तक यूपी में 42 मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। गाजियाबाद में एक बेहतर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा भी अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईलाज के लिए अब लोगों को दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी होगी।