{"_id":"697e57fbfdf6e5b15e03023d","slug":"trainee-doctors-are-not-reaching-the-hospital-on-time-ghaziabad-news-c-30-gbd1036-813874-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे प्रशिक्षु चिकित्सक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: समय पर अस्पताल नहीं पहुंच रहे प्रशिक्षु चिकित्सक
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद। जिला एमएमजी अस्पताल में बीएमएस पाठ्यक्रम के 20 से अधिक प्रशिक्षु चिकित्सक वर्तमान में प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) ले रहे हैं, लेकिन इनमें से अधिकांश समय पर ड्यूटी नहीं पहुंच रहे हैं। प्रशिक्षु चिकित्सकों की इस लापरवाही के कारण अस्पताल की कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है। इस कारण से वरिष्ठ डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कई प्रशिक्षु चिकित्सक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद रहते हैं। कुछ प्रशिक्षु ड्यूटी के दौरान निजी कार्यों से इधर-उधर चले जाते हैं, जबकि कुछ डॉक्टरों को बताए बिना ही अस्पताल परिसर छोड़ देते हैं। इससे मरीजों की देखभाल और नियमित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
इस संबंध में सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर सख्ती बरती जा रही है। सभी की मौके पर जाकर जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो प्रशिक्षु चिकित्सक ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उन्हें इंटर्नशिप का लाभ नहीं दिया जाएगा और उनके प्रशिक्षण पत्र मिलने में भी परेशानी हो सकती है। सीएमएस ने कहा कि अस्पताल में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। इंटर्नशिप के दौरान जिम्मेदारी और समय पालन अनिवार्य है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।
Trending Videos
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कई प्रशिक्षु चिकित्सक बिना किसी सूचना के ड्यूटी से नदारद रहते हैं। कुछ प्रशिक्षु ड्यूटी के दौरान निजी कार्यों से इधर-उधर चले जाते हैं, जबकि कुछ डॉक्टरों को बताए बिना ही अस्पताल परिसर छोड़ देते हैं। इससे मरीजों की देखभाल और नियमित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु चिकित्सकों की उपस्थिति को लेकर सख्ती बरती जा रही है। सभी की मौके पर जाकर जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो प्रशिक्षु चिकित्सक ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित नहीं पाए जाएंगे, उन्हें इंटर्नशिप का लाभ नहीं दिया जाएगा और उनके प्रशिक्षण पत्र मिलने में भी परेशानी हो सकती है। सीएमएस ने कहा कि अस्पताल में अनुशासन बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है। इंटर्नशिप के दौरान जिम्मेदारी और समय पालन अनिवार्य है। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।
