{"_id":"697e2f51c241160d7305e9f3","slug":"two-smugglers-from-punjab-arrested-with-liquor-worth-rs-50-lakh-ghaziabad-news-c-133-1-bul1007-147898-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: 50 लाख की शराब के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: 50 लाख की शराब के साथ पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन
अरनिया थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गई प्रांत की शराब व आरोपी। पुलिस
विज्ञापन
बुलंदशहर। स्वाट टीम देहात और अरनिया पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार तड़के चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 745 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से पंजाब के दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रक में चावल की भूसी के नीचे शराब छिपाकर तस्करी कर रहे थे।
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम देहात और थाना अरनिया पुलिस शुक्रवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पंजाब से शराब की एक भारी खेप लेकर तस्कर हरियाणा के रास्ते बुलंदशहर से गुजरने वाले हैं।
पुलिस ने बिना समय गंवाए मानगढ़ी मंदिर पहावटी चौकी के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सुबह करीब 3-4 बजे के बीच एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद टीम ने घेराबंदी कर ट्रक और उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो ऊपर से देखने पर उसमें चावल की भूसी के बोरे लदे हुए थे।
आरोपियों ने पुलिस को अगरबत्ती के पाउडर की एक फर्जी बिल्टी (ट्रांसपोर्ट रसीद) भी दिखाई, जिससे कि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें। हालांकि, शक होने पर जब बोरों को हटाया गया, तो नीचे का नजारा देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। ट्रक के फर्श पर मैकडॉवेल्स नंबर-1, इंपीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग जैसे महंगे ब्रांड्स की 745 पेटियां रखी गई थीं। यह सभी शराब पंजाब मार्का की थीं।
झारखंड में होनी थी ऊंचे दामों पर सप्लाई
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान संदीप सिंह निवासी बरनाला, पंजाब और सरबजीत सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पंजाब से सस्ती दरों पर शराब खरीदते हैं और इसे झारखंड राज्य में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे अक्सर इसी तरह के हथकंडे अपनाते हैं।
गिरफ्तार संदीप एक पुराना अपराधी है, जिस पर पहले भी बिहार के मोतिहारी जिले में शराब तस्करी का संगीन मामला दर्ज है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस सफलता के लिए संयुक्त टीम की पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों और इसके सरगना के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रक और शराब के साथ-साथ आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। थाना अरनिया में अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम देहात और थाना अरनिया पुलिस शुक्रवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि पंजाब से शराब की एक भारी खेप लेकर तस्कर हरियाणा के रास्ते बुलंदशहर से गुजरने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बिना समय गंवाए मानगढ़ी मंदिर पहावटी चौकी के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। सुबह करीब 3-4 बजे के बीच एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख ट्रक चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद टीम ने घेराबंदी कर ट्रक और उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो ऊपर से देखने पर उसमें चावल की भूसी के बोरे लदे हुए थे।
आरोपियों ने पुलिस को अगरबत्ती के पाउडर की एक फर्जी बिल्टी (ट्रांसपोर्ट रसीद) भी दिखाई, जिससे कि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें। हालांकि, शक होने पर जब बोरों को हटाया गया, तो नीचे का नजारा देख पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। ट्रक के फर्श पर मैकडॉवेल्स नंबर-1, इंपीरियल ब्लू, रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग जैसे महंगे ब्रांड्स की 745 पेटियां रखी गई थीं। यह सभी शराब पंजाब मार्का की थीं।
झारखंड में होनी थी ऊंचे दामों पर सप्लाई
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान संदीप सिंह निवासी बरनाला, पंजाब और सरबजीत सिंह निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे पंजाब से सस्ती दरों पर शराब खरीदते हैं और इसे झारखंड राज्य में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस से बचने के लिए वे अक्सर इसी तरह के हथकंडे अपनाते हैं।
गिरफ्तार संदीप एक पुराना अपराधी है, जिस पर पहले भी बिहार के मोतिहारी जिले में शराब तस्करी का संगीन मामला दर्ज है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस सफलता के लिए संयुक्त टीम की पीठ थपथपाई है। उन्होंने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्यों और इसके सरगना के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रक और शराब के साथ-साथ आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। थाना अरनिया में अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
