UP: आधी रात बंद कमरे में पत्नी ने दांत से काटकर अलग की पति की जीभ, ससुरालियों और मायके वालों में हुई मारपीट
मोदीनगर के संजय नगर कॉलोनी में घरेलू विवाद के चलते ईशा ने अपने पति विपिन की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। गंभीर रूप से घायल विपिन को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पत्नी ईशा से पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
मोदीनगर के संजय नगर कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने अपने ही पति की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। गंभीर रूप से घायल पति विपिन को तत्काल मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, संजय नगर कॉलोनी निवासी विपिन एक निजी कंपनी में कार्यरत है। लगभग आठ महीने पहले ही उसका विवाह मेरठ निवासी ईशा के साथ हुआ था। विपिन की मां ममता ने बताया कि सोमवार शाम को खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। विपिन ने ईशा को थप्पड़ मार दिया था। बाद में रात के समय दोनों अपने कमरे में सोने चले गए।
देर रात करीब एक बजे कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विपिन के मुंह से काफी खून बह रहा था। विपिन ने होश में आने पर परिजनों को बताया कि ईशा ने दांत से उसकी जीभ काटकर अलग कर दी है। विपिन की जीभ बेड पर पड़ी थी।
तत्काल कार्रवाई और आगे की जांच
परिजनों ने तुरंत विपिन को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर ईशा के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पत्नी ईशा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने कॉलोनीवासियों को झकझोर कर रख दिया है।