{"_id":"64d73ab879f8904dd3029615","slug":"gopal-rai-said-that-climate-change-is-not-a-problem-for-delhi-alone-it-is-a-challenge-for-the-whole-world-2023-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोपाल राय बोले: जलवायु परिवर्तन अकेले दिल्ली के लिए समस्या नहीं, यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोपाल राय बोले: जलवायु परिवर्तन अकेले दिल्ली के लिए समस्या नहीं, यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 12 Aug 2023 01:24 PM IST
सार
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन अकेले राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक चुनौती नहीं है और ऐसी स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अन्य राज्यों से सहयोग जरूरी है।
विज्ञापन
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जलवायु परिवर्तन के कारण दिल्ली जैसे शहरों में जल सुरक्षा को खतरा होने के बीच, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन अकेले राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक चुनौती नहीं है और ऐसी स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अन्य राज्यों से सहयोग जरूरी है।
Trending Videos
राय ने कहा कि भारत सहित विकासशील देश विकसित देशों के कार्यों के परिणामों से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण को राष्ट्रीय राजनीति का अभिन्न अंग बनाने से पूरे देश में पारिस्थितिक रूप से अनुकूल विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 'जलवायु परिवर्तन केवल दिल्ली को प्रभावित नहीं करता है, यह पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है। विकसित देशों ने जलवायु परिवर्तन में सबसे अधिक योगदान दिया है क्योंकि उन्होंने उचित जांच और संतुलन के बिना प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है।'
यह पूछे जाने पर कि क्या यह दिल्ली के लिए चिंता का कारण है, जो पानी और पनबिजली दोनों के लिए पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है। इस पर राय ने कहा, 'इन चुनौतियों के लिए अन्य राज्यों के बीच सहयोग और बातचीत की आवश्यकता है। दिल्ली में, हम पानी के पुनर्चक्रण और भूजल को बढ़ाने के लिए नवीन तकनीकों को लागू कर रहे हैं। हालांकि, ऐसे उपाय पूरे शहर की पानी की मांग को पूरी तरह से पूरा नहीं कर सकते।'