सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Greater Noida: Another case filed against both builders in the case of engineer Yuvraj's death

Greater Noida: इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दोनों बिल्डरों के खिलाफ एक और मुकदमा, पर्यावरण पर घेराबंदी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 12:53 AM IST
विज्ञापन
सार

मामले में बिल्डर अभय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अचल वोहरा व निर्मल के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
 

Greater Noida: Another case filed against both builders in the case of engineer Yuvraj's death
demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सेक्टर 150 में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दोनों बिल्डरों के खिलाफ बुधवार दोपहर को एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली में लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड व विश टाउन के भागीदारों के खिलाफ मुकदमा कराया है। मामले में बिल्डर अभय कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, अचल वोहरा व निर्मल के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण, जल प्रदूषण निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Trending Videos


उप निरीक्षक रीगल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 20 जनवरी को गश्त और चेकिंग के दौरान वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि सार्वजनिक सड़क के बिल्कुल पास भारी मशीनों से खुदाई कर बनाया गया एक अत्यंत लंबा-चौड़ा और गहरा खड्डा मौजूद है। इस गड्ढे में कई वर्षों से पानी भरा हुआ है, जो अब पूरी तरह से प्रदूषित होकर कीचड़ जैसा हो चुका है। बरसात के दौरान आसपास से बहकर आने वाला कूड़ा-करकट भी इसी जलभराव में जमा हो गया है, जिससे बदबू और जहरीली गैसें वातावरण में फैल रही हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस गड्ढे के चारों ओर न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही किसी प्रकार के चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। सार्वजनिक सड़क के पास इस तरह खुले और जलमग्न गड्ढे का होना किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है। खासतौर पर रात के समय या कोहरे में वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है। आसपास निर्माणाधीन भूखंड भी मौजूद हैं। जिससे यह भी स्पष्ट होता है कि निर्माण प्रबंधन के नियमों का पालन नहीं किया गया।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया कि जब हवा विपरीत दिशा से चलती है तो इस गड्ढे में भरे सड़े-गले पानी की दुर्गंध से सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष परेशानी हो रही है। लोगों को आशंका है कि मच्छरों के पनपने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। 

भूखंड वर्ष 2014 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से लोटसग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खरीदा गया था। इसके बाद वर्ष 2020 में यह जमीन विश टाउन द्वारा खरीदी गई, लेकिन अब भी इसमें लोटसग्रीन कंस्ट्रक्शन की हिस्सेदारी बनी हुई है। कंपनी की शेयरहोल्डिंग में अभय कुमार की 32.20 प्रतिशत, संजय कुमार की 27.30 प्रतिशत, मनीष कुमार की 7 प्रतिशत, अचल बोहरा की 3.05 प्रतिशत और निर्मल कुमार सहित लोटस ग्रीन की लगभग 30 प्रतिशत हिस्सेदारी बताई गई है।

इतने लंबे समय तक इस गड्ढे को खुला और जलमग्न छोड़ना न केवल पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 और जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम की धारा 24 व 43 का उल्लंघन है। बल्कि यह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव), 270 (रोग फैलाने की आशंका वाला कृत्य) और 125 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाली लापरवाही) के अंतर्गत भी अपराध की श्रेणी में आता है। 

उप निरीक्षक रीगल कुमार की तहरीर पर थाना नॉलेज पार्क में अभय कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, अचल बोहरा और निर्मल कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और यह पता लगाया जाएगा कि खड्डे को भरने या सुरक्षित करने के लिए जिम्मेदारों ने अब तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed