सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Noida Engineer Death: Now a conspiracy of character assassination

Noida Engineer Death: अब चरित्र हत्या की साजिश, पार्टी में युवराज का वीडियो जारी कर नई कहानी गढ़ने की कोशिश

अमर उजाला नेटवर्क, ग्रेटर नोएडा Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 03:51 AM IST
विज्ञापन
सार

जानकारों का मानना है कि पुलिस मामले की नई कहानी गढ़ने की साजिश रच रही है, ताकि वह अपनी लापरवाही और जवाबदेही से ध्यान भटकाने के लिए युवराज को ही नशे में गाड़ी चलाने से हुए हादसे का दोषी करार दे दे। 

Noida Engineer Death: Now a conspiracy of character assassination
Noida: बेसमेंट के गड्ढे में गिरी कार, इंजीनियर कार पर टार्च जलाकर मदद मांगता रहा - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश के सबसे आधुनिकतम शहर के प्रशासन के कारनामों से एक नौजवान इंजीनियर की व्यवस्थागत हत्या के बाद भी अफसर सुधरे हैं, ऐसा नहीं लगता। हादसे के पांच दिन बाद तथाकथित जांच में जुटे अफसरान ने बुधवार को एक वीडियो फुटेज और एक बिल जारी किया है, जिसमें अकाल मौत का शिकार बने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता गुरुग्राम स्थित क्लब में दोस्तों के संग पार्टी करते नजर आ रहे हैं। 

Trending Videos


जानकारों का मानना है कि पुलिस मामले की नई कहानी गढ़ने की साजिश रच रही है, ताकि वह अपनी लापरवाही और जवाबदेही से ध्यान भटकाने के लिए युवराज को ही नशे में गाड़ी चलाने से हुए हादसे का दोषी करार दे दे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया पर वायरल इस 38 सेकंड के वीडियो में युवराज सहकर्मियों और दोस्तों के साथ एक पार्टी में मौजूद हैैं। इसमें कंपनी के 49 लोग शामिल हुए थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि पार्टी कंपनी की ओर से आयोजित की गई थी या दोस्तों ने स्वयं की थी। पार्टी का बिल करीब 1.96 लाख रुपये आया है। पार्टी शाम सात बजे शुरू हुई, बिल रात दस बजे का है।

  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। लोगों ने एक्स पर लिखा... अपनी कुर्सी बचाने के लिए अधिकारियों की ओर से अब इस तरह के वीडियो वायरल किए जा रहे हैं, ताकि जांच की दिशा को नया मोड़ दिया जा सके। 
  • एक यूजर ने लिखा... प्रशासन के अधिकारी चाह रहे हैं कि कोई अगर ड्रिंक करके गिर जाए, डूबने लगेे, तो ये बचाएंगे नहीं, किनारे खड़े होकर कहानियां सुनाएंगे। अरे नामुरादों! तुम लोग शाम को घर जाकर अपने बच्चों का सामना कैसे कर पाते हो। 

प्रशासन और पुलिस की अब भी चुप्पी...इन सवालों के जवाब नहीं

  • एक जनवरी को ट्रक की टक्कर से टूटी नाले की दीवार 15 दिन में प्रशासन क्यों नहीं बनवा पाया? बैरिकेड्स क्यों नहीं लगवा पाए? सड़क की अजब डिजाइन और अवैध तरीके से खोदकर छोड़े गए गड्ढे की तरफ ध्यान क्यों नहीं गया? बिल्डर के बेमियादी निर्माण पर जुर्माना क्यों नहीं लगा? प्राधिकरण उस पर क्यों मेहरबान रहा?
  • मौके पर पहुंचने के बावजूद पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम मूकदर्शक क्यों बनी रही? उन पर क्या कार्रवाई हुई? मदद करने वाले गिग-वर्कर को थाने में बैठाकर दबाव बनाने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
  • प्रशासन का कोई भी अधिकारी चार दिन तक मौके पर क्यों नहीं पहुंचा? आपदा प्रबंधन का पूरा अमला दो घंटे तक गुहार लगाते रहे नौजवान की जान क्यों नहीं बचा पाया? 
  • सीसीटीवी फुटेज लीक करने वाले जिम्मेदार कौन लोग हैं? 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed