{"_id":"693b1862b5cfe4a2d60a03c6","slug":"a-33-kv-sub-station-will-be-built-in-siwari-at-a-cost-of-rs-828-crore-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74284-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सिवाड़ी में 8.28 करोड़ की लागत से बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सिवाड़ी में 8.28 करोड़ की लागत से बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
सवा एकड़ पंचायती जमीन में बनेगा, दर्जनों गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की ओर से सिवाड़ी गांव में 8.28 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन बनाया जाएगा। यह सब-स्टेशन बनने से आसपास के दर्जनों गांवों को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। लोगों को बिजली के अघोषित कटों से छुटकारा मिलेगा और लाइन में खराबी की समस्या कम होगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से यह सब स्टेशन सिवाड़ी गांव की पंचायती जमीन में बनेगा। बिजली निगम की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया था। पंचायत की ओर से सवा एकड़ जमीन दे दी गई है। वर्तमान में सिवाड़ी सहित आसपास के गांवों का बिजली सब-स्टेशन फर्रुखनगर में है, जो कि सिवाड़ी से करीब 12 किलोमीटर दूर है। बिजली लाइन बहुत दूर होने के कारण आए दिन फाल्ट और बिजली कटों का सामना करना पड़ता है। वहीं आंधी व बारिश में बिजली के तार टूटकर पेड़ की टहनियों से टकरा जाता है जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है।
सिवाड़ी के सरपंच शेरसिंह ने बताया कि इस समस्या की शिकायत विधायक बिमला चौधरी को दी गई थी। बिमला चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सबस्टेशन बनवाने की मांग मंजूर करा ली थी। यह सब स्टेशन बनने के बाद सिवाड़ी, ढाणी सिवाड़ी जराऊ-सुंदरपुर एवं बिरहेड़ा सहित दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी।
अब खेतों की लाइन पर भी पूरे आठ घंटे बिजली सुचारू रूप से मिलेगी। अब तक बिजली कटों के कारण किसानों को केवल चार या पांच घंटे ही बिजली मिल पाती थी। अब यह समस्या भी दूर होगी। टेंडर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सब-स्टेशन नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
वर्जन
सिवाड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों की मांग पर सीएम नायब सैनी से 33 केवी सबस्टेशन मंजूर कराया है। टेंडर हो चुका है, दर्जनों गांवों की बिजली समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। बिमला चौधरी, विधायक, पटौद्दी
सिवाड़ी की पंचायत ने 33 केवी सब स्टेशन के लिए सवा एकड़ जमीन बिजली विभाग को दी है, जिस पर काम शुरू हो गया है। विधायक बिमला चौधरी के माध्यम से सीएम से नया सब स्टेशन बनाने की मांग की गई थी। -शेरसिंह, सरपंच, सिवाड़ी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फर्रुखनगर। दक्षिण हरियाणा बिजली निगम की ओर से सिवाड़ी गांव में 8.28 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन बनाया जाएगा। यह सब-स्टेशन बनने से आसपास के दर्जनों गांवों को 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। लोगों को बिजली के अघोषित कटों से छुटकारा मिलेगा और लाइन में खराबी की समस्या कम होगी।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से यह सब स्टेशन सिवाड़ी गांव की पंचायती जमीन में बनेगा। बिजली निगम की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया था। पंचायत की ओर से सवा एकड़ जमीन दे दी गई है। वर्तमान में सिवाड़ी सहित आसपास के गांवों का बिजली सब-स्टेशन फर्रुखनगर में है, जो कि सिवाड़ी से करीब 12 किलोमीटर दूर है। बिजली लाइन बहुत दूर होने के कारण आए दिन फाल्ट और बिजली कटों का सामना करना पड़ता है। वहीं आंधी व बारिश में बिजली के तार टूटकर पेड़ की टहनियों से टकरा जाता है जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है। यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिवाड़ी के सरपंच शेरसिंह ने बताया कि इस समस्या की शिकायत विधायक बिमला चौधरी को दी गई थी। बिमला चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से सबस्टेशन बनवाने की मांग मंजूर करा ली थी। यह सब स्टेशन बनने के बाद सिवाड़ी, ढाणी सिवाड़ी जराऊ-सुंदरपुर एवं बिरहेड़ा सहित दर्जनों गांवों को राहत मिलेगी।
अब खेतों की लाइन पर भी पूरे आठ घंटे बिजली सुचारू रूप से मिलेगी। अब तक बिजली कटों के कारण किसानों को केवल चार या पांच घंटे ही बिजली मिल पाती थी। अब यह समस्या भी दूर होगी। टेंडर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सब-स्टेशन नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
वर्जन
सिवाड़ी सहित आसपास के ग्रामीणों की मांग पर सीएम नायब सैनी से 33 केवी सबस्टेशन मंजूर कराया है। टेंडर हो चुका है, दर्जनों गांवों की बिजली समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। बिमला चौधरी, विधायक, पटौद्दी
सिवाड़ी की पंचायत ने 33 केवी सब स्टेशन के लिए सवा एकड़ जमीन बिजली विभाग को दी है, जिस पर काम शुरू हो गया है। विधायक बिमला चौधरी के माध्यम से सीएम से नया सब स्टेशन बनाने की मांग की गई थी। -शेरसिंह, सरपंच, सिवाड़ी