{"_id":"693b18a6be33a822720f11e7","slug":"five-people-arrested-for-assaulting-a-youth-for-feeding-chicken-momos-to-a-cow-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-74258-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में शामिल करने के बाद जमानत पर छोड़ा, पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक रितिक के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले युवकों को न्यू कॉलोनी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को मामले में नियमानुसार जांच में शामिल किया गया और जमानत पर छोड़ दिया।
रितिक ने मारपीट को लेकर न्यू कॉलोनी थाने में कई युवकों के खिलाफ धारा 115, 190, 191(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के पटेल नगर निवासी चमन खटाना (45), बार गुर्जर निवासी रोहित (29), ज्योति पार्क निवासी तेशव (22), न्यू पालम विहार निवासी आयुष्मान (20) और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के खदाना निवासी ललित (25) जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के मारुति कुंज में रहता है, के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रितिक द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने की बात पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की व इसकी रील बनाई।
न्यू कॉलोनी निवासी रितिक (29) द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाने में धारा 299, 325 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में रितिक को 8 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया और जमानत पर छोड़ दिया। रितिक वीडियो बनाता है और उसने हुड्डा मार्केट में मोमोज खिलाने के कंपीटिशन में लाइव वीडियो में एक युवक द्वारा कमेंट्स करने पर गाय को चिकन मोमोज खिला दिए थे। इसके बाद कुछ युवकों ने रितिक के घर जाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी।
गाय को चिकन मोमोज खिलाने और युवक के साथ मारपीट करने संबंधी दोनों मामलों में संबंधित थानों की पुलिस नियमानुसार आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गाय को चिकन मोमोज खिलाने वाले युवक रितिक के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने वाले युवकों को न्यू कॉलोनी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों को मामले में नियमानुसार जांच में शामिल किया गया और जमानत पर छोड़ दिया।
रितिक ने मारपीट को लेकर न्यू कॉलोनी थाने में कई युवकों के खिलाफ धारा 115, 190, 191(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए न्यू कॉलोनी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के पटेल नगर निवासी चमन खटाना (45), बार गुर्जर निवासी रोहित (29), ज्योति पार्क निवासी तेशव (22), न्यू पालम विहार निवासी आयुष्मान (20) और बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के खदाना निवासी ललित (25) जोकि वर्तमान में गुरुग्राम के मारुति कुंज में रहता है, के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रितिक द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने की बात पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की व इसकी रील बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यू कॉलोनी निवासी रितिक (29) द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ सेक्टर-56 थाने में धारा 299, 325 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में रितिक को 8 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया और जमानत पर छोड़ दिया। रितिक वीडियो बनाता है और उसने हुड्डा मार्केट में मोमोज खिलाने के कंपीटिशन में लाइव वीडियो में एक युवक द्वारा कमेंट्स करने पर गाय को चिकन मोमोज खिला दिए थे। इसके बाद कुछ युवकों ने रितिक के घर जाकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी।
गाय को चिकन मोमोज खिलाने और युवक के साथ मारपीट करने संबंधी दोनों मामलों में संबंधित थानों की पुलिस नियमानुसार आगामी कार्रवाई कर रही है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता