{"_id":"697d0aaa215a9f592e0af3a0","slug":"a-motorcyclist-died-after-being-hit-by-a-speeding-unknown-vehicle-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78507-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
- हादसे को अंजाम देने वाले वाहन तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में झज्जर रोड पर 29 जनवरी को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल से युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेकर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
झज्जर जिले के जहाजगढ़ निवासी विजय कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा कुलदीप फर्रुखनगर क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था। कुलदीप 29 जनवरी को बाइक सवार होकर कंपनी से बाहर चाय पीने के लिए आया हुआ था। जब वह वापस कंपनी की ओर जाने लगा तो तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल कुलदीप को उपचार के लिए फर्रुखनगर स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से पहले दिल्ली के गंगाराम अस्पताल और वहां से सेक्टर-86 के सिल्वर स्ट्रीक अस्पताल में रेफर किया गया। सेक्टर-86 के सिल्वर स्ट्रीक अस्पताल में डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास लोगों से भी हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान हो सके। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था।
-- --
प्रवीन कुमार
Trending Videos
- हादसे को अंजाम देने वाले वाहन तलाश में जुटी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में झज्जर रोड पर 29 जनवरी को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल से युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस घटनास्थल पर लोगों से जानकारी लेकर व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
झज्जर जिले के जहाजगढ़ निवासी विजय कुमार शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भतीजा कुलदीप फर्रुखनगर क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करता था। कुलदीप 29 जनवरी को बाइक सवार होकर कंपनी से बाहर चाय पीने के लिए आया हुआ था। जब वह वापस कंपनी की ओर जाने लगा तो तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में घायल कुलदीप को उपचार के लिए फर्रुखनगर स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से पहले दिल्ली के गंगाराम अस्पताल और वहां से सेक्टर-86 के सिल्वर स्ट्रीक अस्पताल में रेफर किया गया। सेक्टर-86 के सिल्वर स्ट्रीक अस्पताल में डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास लोगों से भी हादसे के बारे में जानकारी ली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान हो सके। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया था।
प्रवीन कुमार
