{"_id":"697de9bed4a8cadea3046d42","slug":"suspect-in-the-firing-incident-was-shot-in-the-leg-by-gurugram-police-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुग्राम: हथियार बरामदगी के दौरान कट्टा से पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुग्राम: हथियार बरामदगी के दौरान कट्टा से पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 31 Jan 2026 05:08 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की कार्रवाई में आरोपी घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गुरुग्राम के कादरपुर गांव में घरों और घामडोज टोल पर कर्मचारियों पर फायरिंग मामले में आरोपी विनय ने शुक्रवार की रात को हथियार बरामदगी के दौरान कट्टा से पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई पुलिस ने दो गोली चलाई, जिसमें एक गोली विनय के दांये पैर में लगी। वहीं, आरोपी बॉबी ने भागने का प्रयास किया और भागते समय गिरने से उसके भी पैर में चोट लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
28 व 29 जनवरी को कादरपुर गांव व घामडोज टोल सहित में चार जगह पर फायरिंग करने वाले आरोपियों विनय, बॉबी व पवन को एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस वारदातों में प्रयोग किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए शुक्रवार की देर रात आरोपी विनय को बहरामपुर गांव के क्षेत्र (पहाड़ी वाले रास्ते की तरफ) में लेकर गई थी। वहां आरोपी विनय ने लोडिड हथियार छुपाया गया था। आरोपी विनय ने छुपाए गई कट्टा से पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने का प्रयास किया। फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए और गोली एएसआई मनमोहन की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक गोली चलाई जोकि आरोपी विनय के दांये पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी विनय को काबू करके अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी विनय से एक कट्टा बरामद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पुलिस की टीम आरोपी बॉबी को भी बरामदगी करने के लिए भोंडसी क्षेत्र में लेकर गई थी। वहां पर आरोपी बॉबी पुलिस की हिरासत से भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी से छुड़ाकर भागने के दौरान बॉबी गिर गया और उसके पैर में चोट लगी है। बॉबी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी विनय व बॉबी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, तीसरे आरोपी पवन का एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। - संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता।
