{"_id":"697dfa277ea79b8212006837","slug":"the-plan-for-the-new-building-of-sohna-civil-hospital-hangs-in-the-balance-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78572-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सोहना नागरिक अस्पताल के नए भवन की योजना अधर में लटकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सोहना नागरिक अस्पताल के नए भवन की योजना अधर में लटकी
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्राइंग में बदलाव के कारण लगी निर्माण पर रोक, 57 करोड़ किए जाएंगे खर्च
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना स्थित नागरिक अस्पताल के नए भवन निर्माण की योजना अधर में लटक कर रह गई है। नए भवन निर्माण की ड्राइंग में बदलाव के चलते रोक लग गई है। इस भवन के निर्माण पर कुल 57 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी तय है।
सरकार ने स्थानीय नागरिक अस्पताल को 100 बेड का बनाए जाने की मंजूरी दी हुई है। 57 करोड़ रुपये खर्च कर पांच मंजिला भवन बनाया जाना तय है। वर्तमान में ड्राइंग में बदलाव के चलते योजना अधर में लटकने के आसार हैं। ड्राइंग में मेन गेट व फ्लोरिंग नहीं दर्शाया गया था, जिसके चलते नए भवन की योजना अधर में लटक कर रह गई है।
सोहना नागरिक अस्पताल को अक्तूबर 2021 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की ओर से 50 बेड से 100 बेड में अपग्रेड किया। इसका शिलान्यास भी ऑनलाइन किया गया था लेकिन बीते पांच वर्षों में नए अस्पताल भवन का कार्य आज तक भी शुरू नहीं हो सका है।
-- -- -- -- -
नए अस्पताल भवन की निर्माण प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिसकी ड्राइंग में कुछ बदलाव किया जा रहा है। ड्राइंग की कमियों को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। - सुरेंद्र कुमार, एसडीओ, लोकनिर्माण विभाग
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
सोहना। सोहना स्थित नागरिक अस्पताल के नए भवन निर्माण की योजना अधर में लटक कर रह गई है। नए भवन निर्माण की ड्राइंग में बदलाव के चलते रोक लग गई है। इस भवन के निर्माण पर कुल 57 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी तय है।
सरकार ने स्थानीय नागरिक अस्पताल को 100 बेड का बनाए जाने की मंजूरी दी हुई है। 57 करोड़ रुपये खर्च कर पांच मंजिला भवन बनाया जाना तय है। वर्तमान में ड्राइंग में बदलाव के चलते योजना अधर में लटकने के आसार हैं। ड्राइंग में मेन गेट व फ्लोरिंग नहीं दर्शाया गया था, जिसके चलते नए भवन की योजना अधर में लटक कर रह गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोहना नागरिक अस्पताल को अक्तूबर 2021 में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की ओर से 50 बेड से 100 बेड में अपग्रेड किया। इसका शिलान्यास भी ऑनलाइन किया गया था लेकिन बीते पांच वर्षों में नए अस्पताल भवन का कार्य आज तक भी शुरू नहीं हो सका है।
नए अस्पताल भवन की निर्माण प्रक्रियाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिसकी ड्राइंग में कुछ बदलाव किया जा रहा है। ड्राइंग की कमियों को जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। इसके बाद जल्द ही भवन का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। - सुरेंद्र कुमार, एसडीओ, लोकनिर्माण विभाग
