{"_id":"697e0d2b7d9c0bb41300633b","slug":"academy-director-dies-under-suspicious-circumstances-after-being-shot-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78594-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: अकेडमी संचालक की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: अकेडमी संचालक की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह कुर्सी पर मिला शव, पैरों के पास पड़ी थी पिस्टल, प्राथमिक जांच में आत्महत्या की संभावना
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पटौदी चौक पुलिस चौकी के अंतर्गत गांधी नगर में 30 जनवरी की रात को अकेडमी संचालक की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे संचालक की मौत के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। संचालक का शव एकेडमी में कुर्सी पर मिला, जबकि उनके सिर में गोली लगने की बात सामने आई। उनके पैरों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस को छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिला है। नोट में मृतक ने पत्नी सुजाता के छोड़कर जाने के कारण परेशान रहने की बात लिखी हुई थी।
पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट के विशेषज्ञों की टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अकेडमी संचालक ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया और मृतक के परिवार वालों को घटना के बारे में सूचित किया।
मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी शैलेंद्र कुमार (55) के रूप में हुई है और पिछले करीब 25 साल से गांधीनगर गली नंबर-11 में किराये पर रहा था। शैलेंद्र का इसी मकान में एंजेल चिल्ड्रन अकेडमी के नाम से स्कूल है। वहीं, सेक्टर-37 में भी एंजेल चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल भी है। शैलेंद्र कुमार को गांधी नगर के आसपास क्षेत्र में मास्टर जी के नाम से जाना जाता था। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से शैलेंद्र कुमार का पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था और कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी अलग किसी दूसरी जगह पर रह रही थी। शैलेंद्र कुमार गांधीनगर में एंजेल चिल्ड्रन अकेडमी में ही रह रहे थे।
शनिवार सुबह इसी मकान में ऊपर किराये पर रहने वाला एक युवक नीचे आया तो उसने शैलेंद्र कुमार को कुर्सी पर बैठे हुए देखा और नीचे खून बिखरा पड़ा हुआ था। किरायेदार युवक ने तुरंत इसके बारे में पड़ोस के लोगों व पुलिस कंट्रोल रूम को को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटौदी चौक चाैकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शैलेंद्र कुमार के सिर में कनपटी की तरफ गोली लगी थी और पिस्टल भी पैरों के पास पड़ी मिली। शैलेंद्र कुमार के पैराें के पास पड़ी पिस्टल को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है। यह पिस्टल शैलेंद्र कुमार की लाइसेंसी है या फिर उन्होंने किसी ने ली थी। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक शैलेंद्र के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
-- --
प्राथमिक जांच में शैलेंद्र द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद गोली लगने के एंगल का पता चल सकेगा। परिवार वालों के आने के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की विभिन्न बिंदुओं के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है। पिस्टल के बारे में छानबीन की जा रही है कि शैलेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल है या कहीं से लेकर आए थे। -अजीत, एएसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। पटौदी चौक पुलिस चौकी के अंतर्गत गांधी नगर में 30 जनवरी की रात को अकेडमी संचालक की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे संचालक की मौत के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। संचालक का शव एकेडमी में कुर्सी पर मिला, जबकि उनके सिर में गोली लगने की बात सामने आई। उनके पैरों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस को छानबीन के दौरान सुसाइड नोट मिला है। नोट में मृतक ने पत्नी सुजाता के छोड़कर जाने के कारण परेशान रहने की बात लिखी हुई थी।
पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट के विशेषज्ञों की टीमों को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अकेडमी संचालक ने खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया और मृतक के परिवार वालों को घटना के बारे में सूचित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी शैलेंद्र कुमार (55) के रूप में हुई है और पिछले करीब 25 साल से गांधीनगर गली नंबर-11 में किराये पर रहा था। शैलेंद्र का इसी मकान में एंजेल चिल्ड्रन अकेडमी के नाम से स्कूल है। वहीं, सेक्टर-37 में भी एंजेल चिल्ड्रेन अकेडमी स्कूल भी है। शैलेंद्र कुमार को गांधी नगर के आसपास क्षेत्र में मास्टर जी के नाम से जाना जाता था। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से शैलेंद्र कुमार का पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था और कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी अलग किसी दूसरी जगह पर रह रही थी। शैलेंद्र कुमार गांधीनगर में एंजेल चिल्ड्रन अकेडमी में ही रह रहे थे।
शनिवार सुबह इसी मकान में ऊपर किराये पर रहने वाला एक युवक नीचे आया तो उसने शैलेंद्र कुमार को कुर्सी पर बैठे हुए देखा और नीचे खून बिखरा पड़ा हुआ था। किरायेदार युवक ने तुरंत इसके बारे में पड़ोस के लोगों व पुलिस कंट्रोल रूम को को सूचना दी। सूचना मिलते ही पटौदी चौक चाैकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। शैलेंद्र कुमार के सिर में कनपटी की तरफ गोली लगी थी और पिस्टल भी पैरों के पास पड़ी मिली। शैलेंद्र कुमार के पैराें के पास पड़ी पिस्टल को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है। यह पिस्टल शैलेंद्र कुमार की लाइसेंसी है या फिर उन्होंने किसी ने ली थी। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक शैलेंद्र के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
प्राथमिक जांच में शैलेंद्र द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद गोली लगने के एंगल का पता चल सकेगा। परिवार वालों के आने के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की विभिन्न बिंदुओं के आधार पर गहनता से जांच की जा रही है। पिस्टल के बारे में छानबीन की जा रही है कि शैलेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल है या कहीं से लेकर आए थे। -अजीत, एएसआई, जांच अधिकारी
