{"_id":"697e0f5d4c96275f590c933d","slug":"woman-injured-in-road-accident-dies-during-treatment-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-78601-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सड़क हादसे में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, निजी कंपनी में नौकरी करती थी
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-37डी में 30 जनवरी की देर शाम ऑटोमेटिक कार की टक्कर लगने से पैदल चल रही एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सेक्टर-10 थाने की पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
मृतका की पहचान बिहार निवासी सीमा (45) के रूप में हुई है। वह सेक्टर-37डी स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। सीमा (मृतका) पति की मृत्यु के बाद अपनी बेटी के साथ बसई एन्क्लेव में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। शुक्रवार की देर शाम करीब 7.30 बजे सीमा अपनी कंपनी में एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ ड्यूटी पूरी होने के बाद निकली थी। इसी दौरान कार ने सीमा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक प्रवीण ने घायल सीमा को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रवीण ने ऑटोमेटिक कार खरीदी थी। चालक प्रवीण कार की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और महिला सीमा को टक्कर मार दी। संभावना है कि चालक ऑटोमेटिक कार की गति को नियंत्रित करने व ब्रेक लगाने में असफल रहा होगा।
-- --
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कार चालक प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। - धर्मबीर, एसआई, जांच अधिकारी
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। सेक्टर-37डी में 30 जनवरी की देर शाम ऑटोमेटिक कार की टक्कर लगने से पैदल चल रही एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सेक्टर-10 थाने की पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया।
मृतका की पहचान बिहार निवासी सीमा (45) के रूप में हुई है। वह सेक्टर-37डी स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। सीमा (मृतका) पति की मृत्यु के बाद अपनी बेटी के साथ बसई एन्क्लेव में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। शुक्रवार की देर शाम करीब 7.30 बजे सीमा अपनी कंपनी में एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ ड्यूटी पूरी होने के बाद निकली थी। इसी दौरान कार ने सीमा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक प्रवीण ने घायल सीमा को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रवीण ने ऑटोमेटिक कार खरीदी थी। चालक प्रवीण कार की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और महिला सीमा को टक्कर मार दी। संभावना है कि चालक ऑटोमेटिक कार की गति को नियंत्रित करने व ब्रेक लगाने में असफल रहा होगा।
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। कार चालक प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। - धर्मबीर, एसआई, जांच अधिकारी
