{"_id":"697d75363b1963dd7e031227","slug":"accused-opened-fire-and-injuring-two-people-during-weapons-recovery-operation-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"हथियार बरामदगी के दौरान मुठभेड़: आरोपी ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल: बाल-बाल बचे ASI","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हथियार बरामदगी के दौरान मुठभेड़: आरोपी ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल: बाल-बाल बचे ASI
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:52 AM IST
विज्ञापन
सार
गुरुग्राम पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियों विनय, बॉबी और पवन को रिमांड पर लेकर हथियार बरामद करने के दौरान आरोपी विनय ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, जो एएसआई मनमोहन की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी; जवाबी फायरिंग में विनय के दाएं पैर में गोली लगी।
गुरुग्राम में मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुरुग्राम पुलिस ने फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों विनय, बॉबी और पवन को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदातों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने में जुटी थी।
Trending Videos
इसी क्रम में, देर रात आरोपी विनय को हथियार बरामद करने के लिए गांव पुराना बहरामपुर के पहाड़ी रास्ते वाले क्षेत्र में ले जाया गया, जहां उसने छुपाया हुआ लोडिड हथियार निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी विनय ने छुपाए गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली एएसआई मनमोहन की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। इसके बाद, पुलिस ने पहले चेतावनी दी और फिर जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी विनय के दाएं पैर में लगी। इस घटना के बाद, दोनों घायल आरोपियों विनय और बॉबी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, आरोपी बॉबी को बरामदगी के लिए भोंडसी ले जाया गया था। वहां से बॉबी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गया और उसके पैर में चोट लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों विनय और बॉबी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस की कार्यशैली और अपराधियों द्वारा पुलिस पर किए जाने वाले हमलों को उजागर करती है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।
