{"_id":"6930268a9a0676f3e109a31c","slug":"after-the-foundation-stone-was-laid-instead-of-construction-the-road-was-just-falling-apart-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-73660-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: शिलान्यास के बाद निर्माण होने से बजाय सड़क सिर्फ टूट रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: शिलान्यास के बाद निर्माण होने से बजाय सड़क सिर्फ टूट रही
विज्ञापन
विज्ञापन
साउथ सिटी वन मार्केट में आयोजित संवाद में व्यवसायियों ने रखी अपनी बात
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम के साउथ सिटी वन स्थित मार्केट में आने वाले लोग और दुकानदार सड़क की खराब स्थिति, धूल और ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। लोगों के मुताबिक, मार्केट के सामने की सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे थोड़ी सी बारिश में भी जलभराव हो जाता है। बताया गया है कि स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा ने जून के महीने में इस सड़क का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। निर्माण कार्य नहीं होने से सड़क सिर्फ टूट रही हैं।
इस मार्केट में लगभग 250 दुकानें हैं और यहां खरीदारी के लिए साउथ सिटी वन के अलावा सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 45 और आसपास की सोसाइटियों के लोग भी आते हैं। व्यवसायियों ने सड़क निर्माण शुरू होने तक धूल प्रदूषण को कम करने के लिए स्प्रिंकलर और स्मॉग गन का उपयोग करने की मांग की है। संवाद कार्यक्रम में श्रेयांश जैन, चंद्र प्रकाश, रणवीर सिंह परमार, गोपाल वर्मा, लक्षित कटारिया, मधु और वीना ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
वर्जन
इस सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है। तीन बड़े स्कूल हैं, जिनकी बसें यहां से गुजरती हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-31, सेक्टर-40 जाने वाली गाड़ियां यहां से गुजरती हैं। खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को काफी दिक्कत आती है। - श्रेयांश जैन
इस मार्केट में आने वाले लोग हवा में धूल के कारण बीमार पड़ रहे हैं। कुछ हिस्से में तो सड़क पूरी तरह खत्म हो गई है। यहां के निजी अस्पताल के सामने सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। गाड़ियों की आवाजाही से सड़क पर बहुत धूल उड़ती है। - पीडी शर्मा
जून के महीने में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था। सड़क का पुनर्निमाण अभी तक नहीं शुरू हो पाया है। बारिश में यहां बहुत ज्यादा पानी जमा हो जाता है। यह सड़क तालाब नजर आती है। - रणवीर सिंह परमार
कोई सोच नहीं सकता कि शहर के पॉश इलाके कहे जाने वाले की मार्केट इतना उपेक्षित है। टूटी हुई सड़क और प्रदूषण इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या है, जो दुकानदारों के साथ यहां रहने वाले भी झेल रहे हैं। - चंद्र प्रकाश
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। गुरुग्राम के साउथ सिटी वन स्थित मार्केट में आने वाले लोग और दुकानदार सड़क की खराब स्थिति, धूल और ट्रैफिक जाम से परेशान हैं। लोगों के मुताबिक, मार्केट के सामने की सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है, जिससे थोड़ी सी बारिश में भी जलभराव हो जाता है। बताया गया है कि स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा ने जून के महीने में इस सड़क का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। निर्माण कार्य नहीं होने से सड़क सिर्फ टूट रही हैं।
इस मार्केट में लगभग 250 दुकानें हैं और यहां खरीदारी के लिए साउथ सिटी वन के अलावा सेक्टर 31, सेक्टर 40, सेक्टर 45 और आसपास की सोसाइटियों के लोग भी आते हैं। व्यवसायियों ने सड़क निर्माण शुरू होने तक धूल प्रदूषण को कम करने के लिए स्प्रिंकलर और स्मॉग गन का उपयोग करने की मांग की है। संवाद कार्यक्रम में श्रेयांश जैन, चंद्र प्रकाश, रणवीर सिंह परमार, गोपाल वर्मा, लक्षित कटारिया, मधु और वीना ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
इस सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है। तीन बड़े स्कूल हैं, जिनकी बसें यहां से गुजरती हैं। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-31, सेक्टर-40 जाने वाली गाड़ियां यहां से गुजरती हैं। खस्ताहाल सड़क के कारण लोगों को काफी दिक्कत आती है। - श्रेयांश जैन
इस मार्केट में आने वाले लोग हवा में धूल के कारण बीमार पड़ रहे हैं। कुछ हिस्से में तो सड़क पूरी तरह खत्म हो गई है। यहां के निजी अस्पताल के सामने सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। गाड़ियों की आवाजाही से सड़क पर बहुत धूल उड़ती है। - पीडी शर्मा
जून के महीने में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया था। सड़क का पुनर्निमाण अभी तक नहीं शुरू हो पाया है। बारिश में यहां बहुत ज्यादा पानी जमा हो जाता है। यह सड़क तालाब नजर आती है। - रणवीर सिंह परमार
कोई सोच नहीं सकता कि शहर के पॉश इलाके कहे जाने वाले की मार्केट इतना उपेक्षित है। टूटी हुई सड़क और प्रदूषण इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या है, जो दुकानदारों के साथ यहां रहने वाले भी झेल रहे हैं। - चंद्र प्रकाश