{"_id":"66d12d0d7dbef561ab0f49f9","slug":"amar-ujala-samvad-program-in-gurugram-on-2nd-september-2024-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला संवाद: हो जाएं तैयार.. गुरुग्राम आ रही हैं खेल-फिल्म जगत की हस्तियां, राजनीति के दिग्गज करेंगे संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला संवाद: हो जाएं तैयार.. गुरुग्राम आ रही हैं खेल-फिल्म जगत की हस्तियां, राजनीति के दिग्गज करेंगे संवाद
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Aug 2024 06:26 PM IST
सार
अमर उजाला का वैचारिक संगम दो सितंबर को गुरुग्राम में होने जा रहा है। इसमें हरियाणा प्रदेश के विकास पर मंथन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट जन शामिल होंगे। सुबह नौ बजे होटल क्राउन प्लाजा में संवाद का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
विज्ञापन
Amar Ujala Samvad
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साइबर सिटी के निवासी हो जाएं तैयार...। दो सितंबर को अमर उजाला संवाद में खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनीति के पुरोधा जुटेंगे। सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले इस संवाद कार्यक्रम में खेल, फिल्म, पर्यटन, उद्योग, कला, संस्कृति, विकास जैसे मुद्दों पर मंथन होगा।
Trending Videos
संवाद के दौरान देश की जानी-मानी शख्सियतों, नीति नियंताओं, विचारकों व विशेषज्ञों के विचार जानने और उनसे रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा। दो सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे होटल क्राउन प्लाजा में संवाद का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल जगत से पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बीरेंद्र सहवाग जहां प्रदेश में खेलों के भविष्य की संभावनाओं पर बातचीत करेंगे तो मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना राणौत भी फिल्म क्षेत्र की संभावनाओं पर अपनी राय रखेंगी। मोटिवेशनल स्पीकर सिस्टर शिवानी और आध्यात्मिक गुरु नित्यानंद चरणदास भागदौड़ भरी जिंदगी में मन की शांति के सूत्र बताएंगे। अगर आप भी इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो हमारे नंबर 7669303698 और गुरुग्राम के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
संवाद कार्यक्रम का विवरण
दिवस एवं समय : सोमवार दो सितंबर को सुबह 8.30 बजे से पंजीकरण।
कार्यक्रम स्थल : होटल क्राउन प्लाजा, गुरुग्राम।
अगर आप भी अमर उजाला संवाद का हिस्सा बनना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
https://www.amarujala.com/haryana-samwad-2024