{"_id":"691f7a40b1f17f9f3702ab86","slug":"individual-electricity-connections-allowed-in-sushant-lok-3-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72659-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: सुशांत लोक-3 में बिजली के व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: सुशांत लोक-3 में बिजली के व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
इस इलाके में बिजली के करीब 3500 कनेक्शन हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर 56, 57 स्थित सुशांत लोक-3 और 3 एक्सटेंशन के निवासियों को बिजली के व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत मिल गई है। इस इलाके में बिजली के करीब 3500 कनेक्शन हैं। सुशांत लोक बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी रही है जहां वर्ष 2002- 03 में बिल्डर ने सिंगल प्वाइंट कनेक्शन लिया था। बिल्डर लाइसेंस सोसाइटियों में बिजली निगम सिंगल प्वाइंट कनेक्शन बिल्डर को देते हैं, जिसे आगे बिल्डर लोगों के घरों में उपलब्ध कराते हैं। इस कॉलोनी में लोगों की शिकायत थी कि बिल्डर प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं। बिजली निगम की दर के अनुसार उन्हें बिजली के बिल नहीं मिल रहे हैं।
बिजली निगम ने लोगों की मांग को देखते हुए व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत दे दी। इसके पहले वर्ष 2019 में आरडी सिटी के 2500 परिवारों को व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन लेने के लिए कोर्ट का रास्ता इख्तयार करना पड़ा था। आरडी सिटी भी प्लॉटेड बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी थी जहां सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के कारण लोग परेशान थे।
बिजली निगम के सर्किल-2 के एसई मनोज यादव ने बताया कि सेक्टर 56-57 में स्थित सुशांत लोक-3 और 3 एक्सटेंशन से काफी शिकायतें आ रही थी। लोगों को सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के कारण ज्यादा बिजली बिल देने पड़ रहे थे। लोगों की मांग पर सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की अनुमति दी गई है। यह प्लॉटेड सोसाइटी थी, इसलिए सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की अनुमति देने में कोई अड़चन नहीं रही। सुशांत लोेक-3 काफी पुरानी कॉलोनी है, संभवत्त: सबसे पहली बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी जिन्हें सिंगल प्वाइंट कनेक्शन मिला था।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। सेक्टर 56, 57 स्थित सुशांत लोक-3 और 3 एक्सटेंशन के निवासियों को बिजली के व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत मिल गई है। इस इलाके में बिजली के करीब 3500 कनेक्शन हैं। सुशांत लोक बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी रही है जहां वर्ष 2002- 03 में बिल्डर ने सिंगल प्वाइंट कनेक्शन लिया था। बिल्डर लाइसेंस सोसाइटियों में बिजली निगम सिंगल प्वाइंट कनेक्शन बिल्डर को देते हैं, जिसे आगे बिल्डर लोगों के घरों में उपलब्ध कराते हैं। इस कॉलोनी में लोगों की शिकायत थी कि बिल्डर प्रबंधन मनमानी कर रहे हैं। बिजली निगम की दर के अनुसार उन्हें बिजली के बिल नहीं मिल रहे हैं।
बिजली निगम ने लोगों की मांग को देखते हुए व्यक्तिगत कनेक्शन की इजाजत दे दी। इसके पहले वर्ष 2019 में आरडी सिटी के 2500 परिवारों को व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन लेने के लिए कोर्ट का रास्ता इख्तयार करना पड़ा था। आरडी सिटी भी प्लॉटेड बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी थी जहां सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के कारण लोग परेशान थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली निगम के सर्किल-2 के एसई मनोज यादव ने बताया कि सेक्टर 56-57 में स्थित सुशांत लोक-3 और 3 एक्सटेंशन से काफी शिकायतें आ रही थी। लोगों को सिंगल प्वाइंट कनेक्शन के कारण ज्यादा बिजली बिल देने पड़ रहे थे। लोगों की मांग पर सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की अनुमति दी गई है। यह प्लॉटेड सोसाइटी थी, इसलिए सिंगल प्वाइंट कनेक्शन की अनुमति देने में कोई अड़चन नहीं रही। सुशांत लोेक-3 काफी पुरानी कॉलोनी है, संभवत्त: सबसे पहली बिल्डर लाइसेंस कॉलोनी जिन्हें सिंगल प्वाइंट कनेक्शन मिला था।