{"_id":"691f79e0dc10a737f7035c0f","slug":"a-policeman-checking-vehicles-was-crushed-to-death-by-a-trolley-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-72653-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gurugram News: वाहनों की जांच कर रहे सिपाही काे ट्राॅले ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gurugram News: वाहनों की जांच कर रहे सिपाही काे ट्राॅले ने कुचला, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाली पहाड़ी के पास हादसा
ट्राॅला चालक ने सरकारी सहित पिकअप गाड़ी को भी मारी टक्कर
अन्य पुलिसकर्मियों ने एक तरफ कूदकर बचाई जान, आरोपी फरार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 2.35 बजे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाली पहाड़ी के पास नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एक सिपाही को ट्राॅले ने कुचल दिया। इस हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, ट्राॅला चालक ने सरकारी गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मारी। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। हादसे के बाद ट्राॅले का डीजल टैंक फटने के कारण चालक वाहन को मौके छोड़कर भाग गया।
मृतक सिपाही की पहचान रेवाड़ी के कुमरोदा गांव निवासी अजय के रूप में हुई है। वह वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही अजय की मार्च 2025 में शादी हुई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया। सिपाही अजय के शव का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात ईएचसी रोहित की शिकायत पर ट्रॉले के अज्ञात चालक के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
ईएचसी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्रि नाका प्रभारी पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात है। 19/20 नवंबर की रात को वह सिपाही अजय, सिपाही देवेंद्र, होम गार्ड जवान संजय व वालिद हुसैन के साथ पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी के सामने नाका लगाकर गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। सभी पुलिसकर्मियों ने रिफलेक्टर जैकेट पहनी हुई थी और सड़क पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 2.30 बजे सभी पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिसकर्मी एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर उसके दस्तावेज जांच रहे थे। वहीं, सिपाही अजय पिकअप के पीछे खड़ा था। करीब 2.35 बजे गुरुग्राम की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राॅले को पुलिसकर्मियों ने टार्च की लाइट मारकर रोकने का इशारा किया।
चालक ने ट्राॅला नहीं रोका और सड़क की बाईं तरफ लगे हुए बेरिकेड्स में सीधी टक्कर मार दी और बैरिकेड्स को घसीटते हुए ले गया। इसी दौरान ट्राॅला चालक ने सिपाही अजय को सीधी टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्राॅला चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप गाड़ी पलट गई। वहीं, पिकअप गाड़ी के पास खड़े अन्य पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। ट्राॅला चालक इसके बाद भी नहीं रुका और उसने सड़क किनारे बाईं तरफ खड़ी सरकारी गाड़ी को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे को अंजाम देकर ट्राॅला चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया तो बैरिकेड्स का लोहे का पाइप टूटकर डीजल टैंक में घुस गया जिससे ट्राॅले का डीजल टैंक फट गया और चालक घटनास्थल से कुछ दूर जाकर ही ट्राॅले को सड़क पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने ट्राॅले से कुचलने से घायल सिपाही को संभाला और उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने सिपाही अजय को मृत घोषित कर दिया।
एक मार्च को हुई थी शादी
रेवाड़ी जिले के कुमरोदा गांव निवासी अजय वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में डीएलएफ फेज-1 थाना अंतर्गत ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में सिपाही पद पर तैनात था। सिपाही अजय की शादी एक मार्च 2025 को हुई थी। सिपाही अजय के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। एक बड़ा भाई भी है। सिपाही अजय व उनके बड़े भाई की शादी एक ही गांव में दो सगी बहनों के साथ हुई थी।
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्राॅला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। ट्राॅला मालिक से चालक के बारे में जानकारी ली गई है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ट्राॅला चालक ने सरकारी सहित पिकअप गाड़ी को भी मारी टक्कर
अन्य पुलिसकर्मियों ने एक तरफ कूदकर बचाई जान, आरोपी फरार
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-1 थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 2.35 बजे गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाली पहाड़ी के पास नाके पर वाहनों की जांच कर रहे एक सिपाही को ट्राॅले ने कुचल दिया। इस हादसे में सिपाही की मौत हो गई। वहीं, ट्राॅला चालक ने सरकारी गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मारी। इस घटना के दौरान पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। हादसे के बाद ट्राॅले का डीजल टैंक फटने के कारण चालक वाहन को मौके छोड़कर भाग गया।
मृतक सिपाही की पहचान रेवाड़ी के कुमरोदा गांव निवासी अजय के रूप में हुई है। वह वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। सिपाही अजय की मार्च 2025 में शादी हुई थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया। सिपाही अजय के शव का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात ईएचसी रोहित की शिकायत पर ट्रॉले के अज्ञात चालक के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईएचसी रोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात्रि नाका प्रभारी पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी में तैनात है। 19/20 नवंबर की रात को वह सिपाही अजय, सिपाही देवेंद्र, होम गार्ड जवान संजय व वालिद हुसैन के साथ पुलिस चौकी ग्वाल पहाड़ी के सामने नाका लगाकर गुरुग्राम से फरीदाबाद की ओर जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। सभी पुलिसकर्मियों ने रिफलेक्टर जैकेट पहनी हुई थी और सड़क पर वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। उन्होंने बताया कि रात करीब 2.30 बजे सभी पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिसकर्मी एक पिकअप गाड़ी को रुकवाकर उसके दस्तावेज जांच रहे थे। वहीं, सिपाही अजय पिकअप के पीछे खड़ा था। करीब 2.35 बजे गुरुग्राम की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्राॅले को पुलिसकर्मियों ने टार्च की लाइट मारकर रोकने का इशारा किया।
चालक ने ट्राॅला नहीं रोका और सड़क की बाईं तरफ लगे हुए बेरिकेड्स में सीधी टक्कर मार दी और बैरिकेड्स को घसीटते हुए ले गया। इसी दौरान ट्राॅला चालक ने सिपाही अजय को सीधी टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्राॅला चालक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप गाड़ी पलट गई। वहीं, पिकअप गाड़ी के पास खड़े अन्य पुलिसकर्मियों को एक तरफ कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। ट्राॅला चालक इसके बाद भी नहीं रुका और उसने सड़क किनारे बाईं तरफ खड़ी सरकारी गाड़ी को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
हादसे को अंजाम देकर ट्राॅला चालक ने वाहन सहित भागने का प्रयास किया तो बैरिकेड्स का लोहे का पाइप टूटकर डीजल टैंक में घुस गया जिससे ट्राॅले का डीजल टैंक फट गया और चालक घटनास्थल से कुछ दूर जाकर ही ट्राॅले को सड़क पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने ट्राॅले से कुचलने से घायल सिपाही को संभाला और उसे उपचार के लिए पास के अस्पताल में लेकर गए। डॉक्टरों ने सिपाही अजय को मृत घोषित कर दिया।
एक मार्च को हुई थी शादी
रेवाड़ी जिले के कुमरोदा गांव निवासी अजय वर्ष 2019 में हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में डीएलएफ फेज-1 थाना अंतर्गत ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में सिपाही पद पर तैनात था। सिपाही अजय की शादी एक मार्च 2025 को हुई थी। सिपाही अजय के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। एक बड़ा भाई भी है। सिपाही अजय व उनके बड़े भाई की शादी एक ही गांव में दो सगी बहनों के साथ हुई थी।
जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्राॅला चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। ट्राॅला मालिक से चालक के बारे में जानकारी ली गई है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।